कानपुर देहात
के रसूलाबाद तहसील के तिश्ती क्षेत्र मे वन विभाग ने दो ट्रैक्टर वह एक ट्रैक्टर खून्चा मिट्टी भरने वाला पकड़ा। वन विभाग कार्यालय में ट्रैक्टर छुड़ाने के लिए चल रही डील अवैध खनन के मामले में कार्रवाई के नाम पर कमाई का जरिया बन रहा रसूलाबाद वन विभाग। आज संपूर्ण समाधान दिवस में वन विभाग की मीडिया से दूरी बनाए जाने पर जिलाधिकारी महोदय से सवाल।* सवालों से बचने के लिए वन रेंजर ने छोड़ा कई मीडिया ग्रुप आए दिन वन विभाग की जमीनों से होता है अवैध खनन। कार्रवाई के नाम पर सिर्फ चलता है पैसों का खेल स्थानीय ग्रामीणों का गंभीर आरोप वन विभाग के जिम्मेदारों पर।