कानपुर/ जाजमऊ/ ब्रेकिंग,
जेप्टो कंपनी की डिलीवरी मैन को लाठी डंडे चपड़ से मारा गया,
डिलीवरी मैन तुषार्ग से डिलीवरी का ग्रोसरी का सामान लेकर उसे 50 से 60 हड्डियों ने बुरी तरीके से मारा,
वही जब जेप्टो कंपनी के और भी कर्मचारी अपने कर्मचारियों को बचाने गए तो उन कर्मचारियों की गाड़ी भी तोड़ी गई।
पूरा मामला जाजमऊ के मोती नगर चौथे पार्क का बताया जा रहा है।
वही विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने चौकी शिव गोदावरी में आकर आरोपियों के खिलाफत तहरीर दी,
वही थाना प्रभारी जाजमऊ अजय मिश्रा का कहना है की तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।