Breaking News

औरैया-आटो की टक्कर से वृद्ध की हुई दर्दनाक मौतवृद्ध की मौत

आटो की टक्कर से वृद्ध की हुई दर्दनाक मौतवृद्ध की मौत पर परिजनों ने बवाल करते हुए किया उपद्रव,पुलिस ने दिखाई शालीनता

सहार औरैया। सहार थाना क्षेत्र के अंतर्गत औरैया कन्नौज मार्ग पर अपना ढाबा के सामने आटो की टक्कर से एक बृद्ध की दर्दनाक मौत हो गयी। पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक वृद्ध के परिजनों चालक को पीटकर थाने पर उत्पात मचाया।
आज रविवार सुबह लगभग नौ बजे सतगुरु पेट्रोल पम्प के पास स्थित अपना ढाबा से मेघनाथ कठेरिया उम्र 70 वर्ष पुत्र मेवाराम सड़क पार करने के लिए सड़क पर पहुंचा, तभी सहार की ओर से तेज गति से आ रहे सीएनजी टेम्पों ने सीधी टक्कर मार दी, जिससे बृद्ध की दर्दनाक मौत हो गयी्। घायल वृद्ध को एम्बुलेंस से सीएचसी सहार लाया गया, जहाँ डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने टेम्पों को कब्जे में लिया और चालक सत्यवीर पुत्र रामनरेश निवासी दिबियापुर को हिरासत में लें लिया। सूचना पर मृतक के परिजन गांव करौली थाना बेला से पहुंचे और चालक के साथ हाथपाई पर उतर आये। पुलिस ने चालक को थाने भेज दिया, फिर भी मृतक के परिजन चालक को थाना से बाहर करने की जिद करते रहें। पर्याप्त पुलिस बल बुलाकर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। थाना प्रभारी नरेन्द्र कुमार ने बताया कि तहरीर के अनुसार जाँच कर कार्यवाही की जाएगी। थाना सहार पर मृतक के परिजनों द्वारा बहुत ही अभद्रता की गई, लेकिन पुलिस ने बहुत ही शालीनता दिखाते हुए लोगों को समझा कर शांत किया। मौक़े पर कई थानों की फोर्स मौजूद रही।

About sach-editor

Check Also

पूर्व में कालपी में रहे इंस्पेक्टर के इकलौते पुत्र का सड़क हादसे में निधन

पूर्व में कालपी में रहे इंस्पेक्टर के इकलौते पुत्र का सड़क हादसे में निधन कानपुर/झांसी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *