Breaking News

औरैया-बुखार से तड़प रहे बछड़ा को युवाओं ने बचाया

बुखार से तड़प रहे बछड़ा को युवाओं ने बचाया

अछल्दा,औरैया, दैनिक स्वतंत्र निवेश। कस्वा के सेऊपुर रोड स्थित डीएफसी फ्रंट कॉरिडोर अंडर ग्राउंड पुल के नीचे भीषण गर्मी के चलते एक पांच माह के बछड़े को गुरूवार दोपहर तडपडाते देख युवाओं ने पशु चिकित्सक को बुलाकर उसका उपचार करवने के बाद ब्लाक परिसर पहुंचाया। सेऊपुर रोड पर रेलवे पुल के नीचे गुरुबार की दोपहर को एक बछड़ा बुखार से तड़प रहा था तभी वही से निकल रहे रवि ने बछड़े की तड़पने की सूचना ब्लाक पशु चिकित्सक डा.सचिन को मिलते ही मौके पर पहुंचकर बछड़े को 106 डिग्री बुखार मिलते ही उवचार किया गया। आराम मिलने बाद युवाओं तांगे की मदद से बछड़े को इलाज के लिए ब्लाक पशु चिकित्सालय पहुंचा दिया।

About sach-editor

Check Also

मंगलवार को जनपद कानपुर देहात के रसूलाबाद लोकेशन के एमरजैंसी मैनेजमेंट

मंगलवार को जनपद कानपुर देहात के रसूलाबाद लोकेशन के एमरजैंसी मैनेजमेंट एजुकेटिव राज गौतम की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *