पीएम सूर्य घर योजना को लेकर निकायों में चलाया गया जागरूकता अभियान
कानपुर देहात। बिजली की बचत के लिए पीएम सूर्य घर योजना की जानकारी देकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। सोमवार को नगर पंचायत झींझक, कंचौसी में योजना के प्रचार प्रसार के लिए शिविर लगाया गया। पीओ नेडा राकेश पांडेय ने बताया कि सरकार ने बिजली का बिल घटाने के लिए पीएम सूर्य घर योजना की शुरुआत की है। इसमें लाभार्थी को सौर ऊर्जा प्लांट पर अनुदान मिलेगा। यहां पर लोगों ने पंजीकरण भी कराए।
प्रचार प्रसार के दौरान उन्होंने बताया कि लाभार्थी के घर पर सौर ऊर्जा पैनल लगाए जाएंगे। इससे बनने वाली बिजली लाभार्थी उपयोग कर सकेगा। शेष बिजली वह बिजली निगम को बेच सकता है। सौर ऊर्जा प्लांट से कितनी बिजली का उत्पादन हुआ, इसे जानने के लिए घर पर नेट
मीटर लगाए जाएंगे। इसमें उत्पादित होने वाली बिजली का ब्योरा दर्ज होगा। विभागीय कर्मी प्रत्येक माह उपभोक्ता के घर जाकर बिजली की खपत और उत्पादन का आंकड़ा एकत्र करेंगे। यदि सौर ऊर्जा प्लांट से अधिक बिजली का उत्पादन होगा तो इससे मिलने वाली राशि को अगले बिल में समायोजित किया जाएगा। बताया कि झींझक में सात लोगों ने योजना के तहत पंजीकरण कराया। इससे पहले डेरापुर निकाय में भी लोगों ने पंजीकरण कराया था। लोगों को बताया कि 1 किलो वाट क्षमता प्लांट में 70 हजार रुपये जमा होंगे। इसमें 45,000 हजार रुपये अनुदान मिलेगा। इसी तरह 2 किलो वाट क्षमता के प्लांट के लिए 1 लाख 30 हजार रुपये जमा होंगे। 90 हजार रुपये अनुदान वापस मिलेगा। 3 किलो वाट क्षमता के प्लांट के लिए 1 लाख 85 हजार रुपये जमा करना पड़ेगा। इसमें 1 लाख 8 हजार रुपये अनुदान के तहत वापस आएगी। 4 किलो वाट क्षमता प्लांट से 10 किलो वाट क्षमता तक के प्लांट के लिए 2 लाख 45 हजार रुपये जमा होगा। जिसमें 1 लाख 8 हजार रुपये अनुदान मिलेगा। यहां पर संतोष त्रिपाठी, लता त्रिपाठी आदि रहे।