Breaking News

रूरा कानपुर देहात -8 सूत्रीय मांगों को लेकर किसानों ने किया बिजली विभाग रूरा में अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन

8 सूत्रीय मांगों को लेकर किसानों ने किया बिजली विभाग रूरा में अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन कानपुर देहात के रूरा में बिजली विभाग में भारतीय किसान यूनियन महात्मा टिकैत संगठन ने किया धरना जिलाध्यक्ष विपिन तिवारी के नेतृत्व में किया धरना दिनांक 3 मार्च से किया धरना जो लगातार जारी है बिजली विभाग रूरा के अधिकारियों ने मामले को नहीं लिया ज्ञान में जिससे संगठन के किसानों ने धरना जारी रखा किसानों की मांग 8 सूत्रीय मांगों को लेकर दिया धरना गेहूं की फसल की सिंचाई के लिए एक महीने के लिए 15 घंटे बिजली दी जाए घूसखोर संविदाकर्मी संतोष यादव को सेवा से बर्खास्त किया जाए पुरानी लोहे किं जर्जर लाइन को बदला जाए अगर अपरिहार्य कारणों से दिन में आपूर्ति बाधित होती है तोड़ती के समय अतिरिक्त बिजली देकर भरपाई की जाए बिजली की तकनीकी खराबी को 2 घंटे के अंदर सुधार किया जाए ऑफिस में फर्जी कार्यरत कर्मचारियों द्वारा किसानों का उत्पीड़न बंद किया जाए लापरवाह तथा संवेदनशील कनिष्ठ अभियंता का तुरंत स्थानांतरण किया जाए वा किसानों की समस्या का तुरंत निदान किया जाए जब तक विपिन तिवारी जीलाध्यक्ष का कहना हांकी जब तक हमारी मांगे पूरी नही होगी तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा धरने में साथ में थे जिलाध्यक्ष विपिन तिवारी जगदीश नारायण दिवाकर जिला प्रमुख सचिव ब्लॉक अध्यक्ष रणबीर यादव मीडिया प्रभारी रामकुमार जिला उपाध्यायक्ष सागर पांडे जिलसचिव सोनू कुमार रूरा नगर अध्यक्ष अनुज बाजपेई तहसील अध्यक्ष सुरेश शुक्ला जिला अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ चुन्नी कमल रसूलाबाद तहसील अध्यक्ष पीयूष निकेतन धरना प्रदर्शन का सदर ब्लॉक अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह यादव आदि लोग संगठन के सैकड़ों किसानों के साथ धरना जारी

About sach-editor

Check Also

पूर्व में कालपी में रहे इंस्पेक्टर के इकलौते पुत्र का सड़क हादसे में निधन

पूर्व में कालपी में रहे इंस्पेक्टर के इकलौते पुत्र का सड़क हादसे में निधन कानपुर/झांसी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *