रसूलाबाद ब्रेकिंग
धरती मां का सीना चीरकर मिटटी का अवैध खनन कर रहे खनन माफिया को खनन करते जेसीबी सहित पकड़ा गया खनन माफिया चकमा देकर फरार ।
यह खनन माफिया रसूलाबाद तहसील में कार्यरत 2 स्ंविदा कर्मियो की कृपा पर करता था मिटटी का अवैध खनन ।सच्चाई के लिए तहसील के दोनों स्ंविदा कर्मियो व् खनन माफिया के फोन काल डिटेल चेक कराये जाये ।
जिलाधिकारी के आदेश पर राजस्व व् पुलिस के सयुंक्त टीम ने जेसीबी पकड़ थाना रसूलाबाद कराई खड़ी
सूत्रों के अनुसार खनन माफिया जयवेन्द्र यादव जेसीबी छुड़वाने के एवज में पचास हजार रूपए देने की कर रहा है चर्चा
तहसील रसूलाबाद के दो संविदा कर्मचारी अवैध खनन कराने का लेते हैं ठेका- सूत्र
राजस्व टीम जाँच के लिए मौके पर रवाना अब होगी नाप जोख
लालाभगत के मजरा सरसैयन पुरवा का है पूरा मामला