प्रयागराज यूपी का पहला डबल डेकर बस रेस्टुरेंट खुला
मीडिया सेंटर महाकुंभ प्रयागराज में खुला है
रेस्टुरेंट में उपवास की भी मिलेगी थाली
पम्पकिन नाम के रेस्टुरेंट में महाकुंभ 2025 की झलक
रेस्टोरेंट के नीचे के तल में रसोई व प्रथम तल पर रेस्टुरेंट
एक साथ 25 लोग बैठकर शाकाहारी भोजन कर सकते हैं
डबल डेकर बस फ़ूड कोर्ट के फाउंडर हैं मनवीर गोदारा
बस के अंदर एवं बाहर लगी एलईडी स्क्रीन पर महाकुंभ की झांकी
कुंभ से संबंधित संबंधित फिल्मों का भी प्रदर्शन होगा
