मानक के विपरीत हो रहा है पेट्रोल पम्प का निर्माण कार्य जरौली के कृष्णा पब्लिक स्कूल के बगल मे बन रहा पाल फिलिंग स्टेशन इंडिन आयल ने कुछ समय पहले गौरव पाल के नाम पर जारी की थी एनओसी पेट्रोलियम मंत्रालय के गाइड लाइन की धज्जिया उडाता पाल फिलिंग स्टेशन गौरव पाल आखिर कैसे पास हुई पेट्रोल पम्प की एनओसी,कौन है ज़िम्मेदार ,कब होगी कार्यवाही
