गैर इरादतन हत्या के मामले में मंगलपुर पुलिस ने एक आरोपित महिला को किया गिरफ्तार
कानपुर देहात ……गैर इरादतन हत्या के मामले में थाना मंगलपुर पुलिस ने एक नफर अभियुक्ता को गिरफ्तार कर लिया…..
मालूम हो कि अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन कानपुर आलोक सिंह व पुलिस उपमहानिरीक्षक कानपुर रेन्ज, कानपुर जोगेन्द्र कुमार के कुशल मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में जनपद कानपुर देहात में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी व अपराधों की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में थाना मंगलपुर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए वादिनी द्वारा दिनांक 26.03.2024 को वादिनी के पुत्र के ऊपर उसकी पत्नी द्वारा मिट्टी का तेल डालकर आग लगा देने व दरवाजे की कुंडी बंद करके आवश्यक कागजात लेकर चले जाने, जिससे वादिनी के पुत्र की इलाज के दौरान मृत्यु हो जाने के सम्बन्ध में दिनांक 27.03.2024 को दी गयी लिखित तहरीर के आधार पर मु0अ0स0 90/2024 धारा 304 भा0द0वि0 बनाम आकांक्षा उर्फ बेबी पत्नी स्व0 चरन सिंह निवासी किशनपुर कुदौली थाना मंगलपुर जनपद कानपुर देहात पंजीकृत किया गया था, जिसमें कार्यवाही करते हुए शुक्रवार को थाना मंगलपुर पुलिस ने वांछित अभियुक्ता आकांक्षा उर्फ बेवी उपरोक्त को अनन्तपुरी इंटर कालेज सबलपुर से करीब 20 कदम पहले थाना मंगलपुर जनपद कानपुर देहात से गिरफ्तार कर लिया.. पुलिस ने बताया है कि उपरोक्त मुकदमा की विवेचना के क्रम में प्रकाश मे आये विवेचनात्मक साक्ष्यों के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 436 भादवि0 की बढोत्तरी की गयी है… एवं गिरफ्तारशुदा अभियुक्ता को माननीय न्यायालय के समक्ष नियमानुसार प्रस्तुत किया जा रहा है….. उपरोक्त आरोपित महिला की गिरफ्तारी करने में उ0नि0 किशनपाल सिंह, म0हे0कां0 196 सरिता यादव, का0 1185 सचिन कटियार का सराहनीय योगदान रहा…..