कानपुर- कानपुर पुलिस में दागदार कॉन्स्टेबल फिर सामने आया
एंटी करप्शन विंग ने करोड़पति कॉन्स्टेबल को ट्रेस किया
चकेरी थाने में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम में दर्ज है FIR
सिपाही की कोठी में अफसरों को मिली लग्जरी गाड़ियां
कंपाउंड में ऑडी, BMW और फॉर्च्यूनर जैसी कारें मिली
एंटी करप्शन टीम ने कोठी की कीमत 1.5 करोड़ आंकी
कॉन्स्टेबल सुशील मिश्रा की सब गाड़ियों के नंबर 0078
पिंटू सेंगर मर्डर में जेल गया था बर्खास्त सिपाही सुशील
एंटी करप्शन को सुशील मिश्रा की मिली थी शिकायत
छानबीन में श्यामनगर में आलीशान कोठी सामने आई
लग्जरी गाड़ियां,
घर के अंदर लग्जरी सुविधाएं मौजूद थीं
भू-माफियाओं के साथ पार्टनरशिप कर बना करोड़पति