Breaking News

कानपुर देहात-पोस्टल बैलेट से मतदान की सुविधा 04, 05, 06 व 10 मई को अकबरपुर डिग्री कॉलेज में

पोस्टल बैलेट से मतदान की सुविधा 04, 05, 06 व 10 मई को अकबरपुर डिग्री कॉलेज में

 

 

कानपुर देहात … दैनिक स्वतंत्र निवेश… भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली द्वारा निर्गत दिशा-निर्देशों व जिला निर्वाचन अधिकारी आलोक सिंह के मार्गदर्शन में प्रभागीय वनाधिकारी/ प्रभारी अधिकारी पोस्टल बैलट पेपर ए०के० द्विवेदी ने बताया कि निर्वाचन ड्यूटी में सभी कार्मिकों को सुविधा केन्द्र पर पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान की सुविधा प्रदान की गई है। मा० आयोग के निर्देशानुसार इस जनपद के ऐसे कार्मिकों के लिये, द्वितीय प्रशिक्षण दिनांक 04, 05, 06 मई 2024 (चतुर्थ चरण के लिये लोकसभा 41-इटावा, 42-कन्नौज एवं 44-अकबरपुर) को एवं दिनांक 10 मई 2024 (पंचम चरण के लिये लोकसभा 45-जालौन) को पोस्टल बैलेट से मतदान की सुविधा प्रदान करने हेतु अकबरपुर डिग्री कॉलेज, अकबरपुर में सुविधा केन्द्र (Facilitation Center) स्थापित किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि पोस्टल वैलेट के माध्यम से मतदान को सकुशल संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत निम्न आधिकारियों व कर्मचारियों को लगाया गया है। विकास पटेल, जिला पंचायतीराज अधिकारी/सहायक प्रभारी, पोस्टल बैलेट पेपर, कानपुर देहात (फार्म-13ए को सत्यापन हेतु)। स्वामीदीन, क्षेत्रीय वन अधिकारी, भोगनीपुर / सहायक प्रभारी, पोस्टल बैलेट पेपर, कानपुर देहात (स्टील बॉक्स का प्रभारी)। अमित कटियार, उप क्षेत्रीय वन अधिकारी / सहायक प्रभारी, पोस्टल बैलेट पेपर, कानपुर देहात (पोस्टल बैलेट से मतदान हेतु प्रथम मतदान अधिकारी) अजय सिंह, कनिष्ठ सहायक (अमित स्याही लगाये जाने हेतु) त्रिशला राठौर, वनरक्षक (पोस्टल बैलेट का प्रभारी..

About sach-editor

Check Also

मंगलवार को जनपद कानपुर देहात के रसूलाबाद लोकेशन के एमरजैंसी मैनेजमेंट

मंगलवार को जनपद कानपुर देहात के रसूलाबाद लोकेशन के एमरजैंसी मैनेजमेंट एजुकेटिव राज गौतम की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *