स्कूटी सवार होमगार्ड की वाहन की टक्कर से मौत
कानपुर देहात,,,
बढ़ौली- मुंगीसापुर रोड पर ड्यूटी जा रहे स्कूटी सवार होमगार्ड को तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी। घायल को जि ला अस्पताल
भेजा गया। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
बरौर थाना क्षेत्र के अहरियामऊ निवासी शशिकांत (57) होमगार्ड थे। बेटे मयंक ने बताया कि सोमवार को पिता स्कूटी से भोगनीपुर सीओ कार्यालय ड्यूटी के लिए जा रहे थे। बढ़ौली मुंगीसापुर रोड में गुरुगांव के पास एक वाहन की टक्कर से सड़क पर गिर कर घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती भोगनीपुर सीओ कार्यालय ड्यूटी के लिए जा रहे थे शशिकांत लोडर और ट्रैक्टर की भिडंत में पुखरायां। गुरुगांव के पास पल्लेदार की मौत, साथी घायल
कराया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में डॉ. सौरभ सिंह ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल के चिकित्सक डॉ. जयवर्धन ने मृत घोषित कर दिया। घटना की परिजनों को जानकारी होने पर घर में कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी कांती देवी, पुत्र सोनू, मयंक, बहन साक्षी और दीप शिखा का रो- रो कर हाल बेहाल हो गया। कोतवाल अंजन कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।