नमानीय य के आन्यायालदेश पर रसूलाबाद पुलिस ने लूट का मुकदमा पंजीकृत करके मामले की शुरू की जांचकानपुर देहात… जनपद में एक लूट का मामला सामने आया है.. यहां मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने माती कचहरी में कार्यरत एक सहायक अधिवक्ता से करीब 39000 नगद एवं एक मोबाइल फोन लूट लिया… अभियुक्त गणों ने अधिवक्ता को जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी..पीड़ित ने माननीय न्यायालय में शिकायत दर्ज कराते हुए न्याय की गुहार लगाई है वहीं पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर उपरोक्त मामले की रिपोर्ट दर्ज करके उपरोक्त मामले की जांच शुरू कर दी है ….रसूलाबाद थाना क्षेत्र के लाल गांव निवासी धर्मेंद्र कुमार ने माननीय न्यायालय में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया है कि वह माती कचहरी में सहायक अधिवक्ता के रूप में काम करते हैं बीते 23 जनवरी की सुबह 7:00 बजे वह अपने गांव से बाइक पर सवार होकर कचहरी आ रहे थे तभी रास्ते में ईंट भट्ठे के पास पहले से मौजूद आशीष यादव हरिओम यादव रवि यादव सुधीर राजपूत दीपेंद्र यादव आदित्य यादव ने उसे जबरियां रोक लिया सभी ने एक राय होकर गाली गलौज करते हुए उसकी जेब में पड़े हुए 38900 रुपए वह एक मोबाइल फोन उससे छीन लिया है और आरोपियों ने उसे जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए उसे जान से मारने की धमकी भी दी है थाना प्रभारी रसूलाबाद अनिल कुमार ने बताया है कि माननीय न्यायालय के आदेश पर उपरोक्त मामले की रिपोर्ट दर्ज कर के उक्त मामले की जांच की जा रही है….