कानपुर ब्रेकिंग
एक पत्रकार को मिली जान से मारने की धमकी
कानपुर के खुख्यात बदमाश हिस्ट्रीशीटर पुलिस को मारने वाला भू माफिया विकास दुबे के रिश्तेदारों का केहर अभी भी जारी है
विकास दुबे द्वारा 2007 में करी गई थी इंटर कॉलेज के प्रबंधक की हत्या
इंटर कॉलेज के मालिक स्वर्गीय राजेश पांडे की सन 2007 मे करी गयी थी हत्या
गैंगस्टर विकास दुबे के कहने पर चार लोगों ने मिलकर कॉलेज प्रबंधक स्व राजेश पांडे को गोली मारकर हत्या करी थी कॉलेज परिसर के अंदर, और उसके कॉलेज को कब्जा कर लिया गया था
उसके बाद भी अभी तक नहीं हो सकी आरोपियों की पहचान
विकास दुबे का ऐसा जलवा था कि उसने एक अपने भतीजे को हाजिर करा कर मामले को कराया था शांत
हत्या में शामिल थे चार लोग जो अभी तक है गायब और फरार हैँ
कानपुर नगर की पुलिस उनको पकड़ने में हो गई नाकामयाब
कॉलेज प्रबंधक के पुत्र को लगातार दी जा रही है जान से मारने की धमकी
कॉलेज का संचालन अभी तक कर रहा हैं गैंगस्टर विकास दुबे का बहनोई अखिलेश पांडे
अभी भी चौबेपुर थाने की पुलिस नहीं करना चाहती है कोई कार्रवाई
जानकारी के मुताबिक आपको बता दें कि
वह वही विकास दुबे है जिसने पुलिस कमिश्नरेट के पुलिस के अधिकारियों को जान से मरवाया था
कॉलेज संचालक के पुत्र भरत पांडे आज तक दर-दर भटक रहा है
गैंगस्टर विकास दुबे के बहनोई ने कर रखा है VDKN इंटर कॉलेज में कब्जा
कॉलेज के प्रबंधक स्वर्गीय राजेश पांडे के पुत्र भरत पांडे को लगातार गैंगस्टर विकास दुबे के रिश्तेदार अखिलेश पांडे देता जान से मारने की धमकी और कहता है कि कॉलेज को छोड़ दो
आज रात कुछ दबंगों ने पत्रकार भरत पांडे को l कॉलेज छोड़ने को लेकर जान से मारने की धमकी दी है, पत्रकार भरत पांडे अपनी जान बचाकर वहां से किसी प्रकार से निकला है
अगर पत्रकार भरत पांडे व उहके फरिवार के ऊफर कोई घटना घटित होतु है,तो उसका जिम्मेदार गैंगस्टर विकास दुबे का रिश्तेदार अखिलेश पांडे वह उसके साथ गैंगस्टर विकास दुबे के कुछ अन्य भाई लोग होंगे
पूरा मामला कल्याणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत हैं,क्योंकि कॉलेज प्रबंधक का पुत्र भरत पांडे कल्याणपुर में रहता है,जो की कॉलेज को लेकर वहीं पर उसको धमकी दी गई है