फल की दुकान में लगी आग हजारों का नुकसान
फफूंद,औरैया, दैनिक स्वतंत्र निवेश। नगर के अछल्दा चौराह पर शनिवार की रात फल की दुकान में आग लग गई। आग लगने से दुकान में रखा सामान जल कर राख हो गया। सुबह दुकान खोलने गये जब जानकारी हुई। नगर के मोहल्ला मोतीपुर निवासी संजय कुशवाह अछल्दा चौराहे पर फल की दुकान किये हुए है। बीती रात्रि दुकान बंद करके घर चला गया रात्रि में किसी तरह दुकान में आग लग गई। आग लगने से उसमे रखे फल, आठ हजार रुपये, दो जूसर मिक्सी, सोलर प्लेट, इन्वर्टर बैट्री जल कर राख होगई।सुबह दुकान खोलने पहुचे फल विक्रेता को जानकारी हुई। सूचना पर पहुचे क्षेत्रीय लेखपाल अंकित अग्रवाल मौका मुआयना करने के बाद प्रसासनिक मदद का भरोसा दिलाया।