अकबरपुर कानपुर देहात में मनमानी
आखिर किसके आदेश से जिला अस्पताल परिसर में बने हुए पुराने रैन बसेरा के विशालकाय भवन में 108 102 एंबुलेंस सेवा के कर्मचारियों ने कर लिया है कब्जा*,,,,, जनपद कानपुर देहात की 108 एवं 102 एंबुलेंस सेवा के कुछ जिम्मेदार लोगों ने दबी जुबान से बताया है कि रैन बसेरा के भवन में कब्जा करने के पहले उपरोक्त लोगों ने जिला अस्पताल के सीएमएस से मौखिक रूप से ली है इजाजत,,,,, वहीं जिला अस्पताल के डायलिसिस अनुभाग के सामने स्थित उपरोक्त रैन बसेरा के विशालकाय भवन में अतिक्रमण होने से जिला अस्पताल में डायलिसिस कराने के लिए आने वाले मरीजों के तीमारदारों को विश्राम करने के लिए दर-दर की खानी पड़ रही है ठोकरे,,,, उपरोक्त एंबुलेंस सेवा के कर्मचारी बिना किसी रोक-टोक के विद्युत लाइनों पर कटिया डालकर खुलेआम कर रहे हैं बिजली चोरी