संदिग्ध परिस्थितियों में लगाई फांसी, हुई मौत
कानपुर देहात… अकबरपुर थाना क्षेत्र के माती मे संचालित एक प्रसिद्ध दूध डेयरी के अंदर खड़े नीम के पेड़ की डाल पर रस्सी के सहारे फांसी पर लटक कर एक 30 वर्षीय युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली… घटना की जानकारी होते ही पूरे दूध डेयरी परिसर में मौजूद कर्मचारियों के बीच हड़कंप मच गया…. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे मामले की तहकीकात करने के बाद फील्ड यूनिट की टीम को मौके पर बुलाया… फील्ड यूनिट की टीम ने भी घटना स्थल का काफी बारीकी से निरीक्षण करने के बाद घटनास्थल से आवश्यक साक्ष्य संकलित किए तत्पश्चात पुलिस ने फैक्ट्री कर्मचारियो के सहयोग से मृतक कर्मचारी केशव को फांसी के फंदे से उतरवा कर उसे अपने कब्जे में ले लिया तथा घटना के संबंध में दूरभाष पर मृतक के परिजनों को सूचना दी है… खबर लिखे जाने तक पुलिस मृतक के परिजनों के मौके पर आने का इंतजार कर रही है…
प्राप्त जानकारी के आधार पर मध्य प्रदेश के ग्राम डब्बा थाना हसनापुर जिला ग्वालियर निवासी 30 वर्षीय सुनील गुर्जर पुत्र भूरा सिंह अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के माती में स्थित अमूल दूध डेयरी में काम करता था… सुनील ने रविवार को दूध डेयरी के परिसर में खड़े हुए नीम के पेड़ की डाल पर रस्सी के सहारे संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगा ली जिसके फल स्वरुप उसकी मौत हो गई… उपरोक्त कर्मचारी का दूध डेरी परिसर में खड़े नीम के पेड़ की डाल पर रस्सी के सहारे लटकता हुआ शव देखकर दूध डेयरी के कर्मचारियों के बीच हड़कंप मच गया… मामले की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे मामले की तहकीकात करने के बाद मृतक के शव को कब्जे में लेकर उसे 108 एंबुलेंस के सहयोग से पोस्टमार्टम हाउस अकबरपुर भिजवा दिया है एवं पुलिस मृतक के परिजनों के आने का इंतजार कर रही है साथ ही साथ पुलिस खबर लिखे जाने तक उपरोक्त मामले की काफी बारीकी से जांच करने में जुटी हैं।