हैकरों ने ग्राम पंचायत अधिकारी के खाते से पार किये एक लाख रूपये
मोबाइल हैक कर चार बार बीस बीस हजार व दो बार दस दस हजार निकाले
ग्राम पंचायत अधिकारी के खाते से निकाला पैसा नहीं लगी भनक
,औरैया। फफूंद के ब्लॉक भाग्यनगर क्षेत्र की एक ग्राम पंचायत अधिकारी का मोबाइल हैक करके उनके खाते से साइबर ठगों ने एक लाख रुपए पार कर दिए। जानकारी होने पर ग्राम पंचायत अधिकारी ने बैंक और थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
फफूंद निवासी संगीता दोहरे ब्लाक भाग्यनगर में ग्राम पंचायत अधिकारी हैं।रविवार को रात टीवी रिचार्ज करने के लिए जब उन्होंने अपना अकाउंट खोला तो खाते में कम पैसा देख वह चौंक उठीं।इसके बाद उन्होंने नेटबैंकिंग से खाते की स्थित देखी तो उसमें से एक लाख रुपया निकाला जा चुका था जो दो फोन नंबरों पर ट्रांसफर हुआ था। यह देख वह परेशान हो उठीं। सोमवार सुबह उन्होंने बैंक और थाने में शिकायती पत्र देकर बताया कि उनके अकाउंट में लगे मोबाइल नंबर को हैकरों ने हैक करके चार बार में 20, 20 हजार और दो बार में 10,10 हजार रुपए करके एक लाख रुपया निकाल लिया। जिसका उनके पास मेसेज भी नहीं आया। खाते से पैसे निकलने की उन्होंने बैंक में भी पूरी जानकारी दे दी है।थाना अध्यक्ष गंगादास गौतम ने बताया कि साइबर क्राइम विभाग को इसकी जानकारी दी जा रही है।