Breaking News

ब्रेकिंग न्यूज़ लखनऊ 🐆 🔏चारबाग क्षेत्र में पुलिस और आबकारी विभाग कि सह पर

ब्रेकिंग न्यूज़ लखनऊ 🐆

🔏चारबाग क्षेत्र में पुलिस और आबकारी विभाग कि सह पर रात्रि 10 बजे के बाद बिकने लगती मिलावटी अंग्रेजी शराब

🔏समाज में कानून व्यवस्था कैसे सुधरेगी पुलिस और आबकारी विभाग पर सवालिया निशान खड़ा करता नजर आ रहा है?

🔏मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कि महत्वकांक्षी आशाओ पर पानी फेरती नजर आ रही पुलिस और आबकारी विभाग

🔏जिससे साफ जाहिर होता है कि ज़ीरो टाॅलरेंस की नीति का सपना देख रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सपनों को भलीभांति साकार किया जा रहा

🔏आखिर किन शराब माफियाओं के संरक्षण से बिक रही मिलावटी अंग्रेजी शराब जिसके आगे नतमस्तक और बेबस नजर आ रहा पुलिस और आबकारी विभाग

🔏चारबाग क्षेत्र में शराब माफियाओं का जलवा कायम शराब माफियाओं के आगे पुलिस और आबकारी विभाग बना कठपुतली

🔏सूत्रों कि माने शराब माफियाओं द्वारा हर महीने क्षेत्रीय चौकी और आबकारी विभाग को परोसी जाती है मोटी-मोटी रकम

🔏पुलिस और आबकारी विभाग को जानकारी होने के बाद भी आंखें बंद कर कुंभकरणी नीद सोता नजर आ रहा जागो, जागो, जागो

🔏आपको बताते चलें ये पूरा मामला थाना हुसैनगंज के अंतर्गत चारबाग स्थित लोको चौकी क्षेत्र का है

🔏अब देखने वाली बात ये होगी कि इस खबर का असर जिम्मेदार अधिकारियों पर पड़ता है या नही या चुकानी पड़ेगी पत्रकार को इस खबर चलाने कि कीमत

About sach-editor

Check Also

कानपुर स्थित अपोलो स्पेक्ट्रा हॉस्पिटल के पीडियाट्रिक एंड

कानपुर स्थित अपोलो स्पेक्ट्रा हॉस्पिटल के पीडियाट्रिक एंड नियोनटोलॉजी में कंसल्टेंट डॉ. शशांक त्रिवेदी ने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *