मौदहा हमीरपुर
कस्बे के सरकारी अस्पताल में वीआईपी ट्रीटमेंट का खुला खेल
आमजन को सीरेंज,वीको और आईबी सेट उपलब्ध नहीं
मेडिकल स्टोर संचालकों के सहयोगियों का ड्यूटी रूम में वीआईपी उपचार
कभी कभी आमजन को नहीं मिलते खाली बेड
लेकिन वीआईपी कल्चर के चलते डाक्टरों के खास लोगों का किया जाता है ड्यूटी रूम में इलाज
मौदहा सरकारी अस्पताल में मेडिकल स्टोर संचालको का है एकछत्र राज
कुछ चिंहित मेडिकल स्टोर की दवाएं ही लिखते हैं डाक्टर
भारी कमीशन वाली दवाओं के कारण आमजन के साथ हो रही है खुली लूट
पिछले सप्ताह एक युवक ने विधायक और सीएमओ से की थी शिकायत
मामला हमीरपुर जनपद के मौदहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का