बैठक में राम महोत्सव तथा हनुमान जन्मोत्सव कार्यक्रमो पर हुई चर्चा
कालपी जालौन
विश्व हिंदू परिषद ,बजरंगदल कालपी के कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में नगर के मिलन केंद्र में साप्ताहिक बैठक सम्पन्न हुई । मीटिंग में बजरंगदल शौर्य प्रशिक्षण वर्ग , राम महोत्सव , हनुमान जन्मोत्सव के बारे में चर्चा एंव दुर्गा वाहिनी की नगर की नवीन योजना तैयार की गई !
बैठक में
प्रमुख रुप से विश्व हिंदू परिषद दीपक शर्मा, विश्व हिंदू परिषद नगर अध्यक्ष मनीष महाराज, बजरंग दल नगर संयोजक हर्ष बिश्नोई, बजरंग दल नगर सुरक्षा प्रमुख निखिल पंडित, दुर्गा वाहिनी नगर संयोजिका आसानी ठाकुर, दुर्गा वाहिनी नगर सह संयोजिका आराध्या पांडे दुर्गा वहिनी नगर सह संयोजिका वैष्णवी पांडे, रतन पंडित मोहन ठाकुर ,आकाश द्विवेदी छोटू विधायक, सोनू पंडित नगर अखाड़ा प्रमुख, गोपाल जी आदित्य पंडित ,आशीष तिवारी, अंशु गुप्ता ऋषभ यीशु निषाद मुकेश पाल, सौरभ शर्मा, सत्यम वर्मा, विनायक जी ,ध्रुव शर्मा, विशाल तारी राम जी जाटव अभिषेक, उज्जवल गुप्ता आदि विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल संगठनों के पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहेìमीटिंग में आगामी कार्यक्रमो को लेकर तैयारियों के बारे में मसौदा तैयार किया गया।