दुष्कर्म के आरोपी को राजपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार
कानपुर देहात… राजपुर थाना अंतर्गत स्थानीय कस्बा निवासी एक व्यक्ति ने शुक्रवार को यही के निवासी एक व्यक्ति द्वारा मानसिक रूप से विक्षिप्त एक नाबालिक के साथ दुष्कर्म करने का मुकदमा थाना राजपुर में पंजीकृत कराया था… उपरोक्त मुकदमा पंजीकृत करने के बाद सक्रिय हुई राजपुर पुलिस ने उपरोक्त मामले के आरोपी को शुक्रवार को ही गिरफ्तार करके जेल भेज दिया….
प्राप्त जानकारी के आधार पर राजपुर थाना क्षेत्र के स्थानीय कस्बा निवासी एक व्यक्ति ने शुक्रवार को थाना राजपुर की पुलिस को बताया कि बीते 10 दिनों पूर्व उसकी मां तीर्थ यात्रा करने के लिए गई हुई थी उसके घर पर उसका छोटा भाई एवं मानसिक रूप से विक्षिप्त उसकी नाबालिक बहन मौजूद थी तभी मौका पाकर कस्बा राजपुर के शीतला माता मोहल्ला निवासी मुन्नू लाल ने शिकायतकर्ता की नाबालिक बहन को बहला फुसला कर नहर के पास यूकेलिप्टस के बागमें ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म करने की घटना को अंजाम दिया…. पुलिस ने शिकायतकर्ता की शिकायत को काफी गंभीरता से लेते हुए उपरोक्त मामले का तत्काल अभियोग पंजीकृत करके मुकदमा अपराध संख्या115/23 अंतर्गत धारा 376 भारतीय दंड संहिता एवं5(k) c(1) (2) पास्को अधिनियम के तहत वांछित आरोपी मुन्नू लाल निवासी शीतला माता मोहल्ला कस्बा राजपुर थाना राजपुर कानपुर देहात को गिरफ्तार करके उसे शुक्रवार को जेल भेज दिया…