उरई की रिपोर्ट
उरई के हाथी पार्क में अवैध कब्जे का बड़ा खुलासा!
एक साल से बिजली लाइनमैनों ने कर रखा है पार्क के कमरों पर कब्जा!
चोरी की बिजली से रोशन हो रहे अवैध कब्जे, प्रशासन मौन!
पांच से छह बिजली केबल डालकर चोरी से जलाई जा रही बिजली!
आम जनता बिजली चोरी करे तो केस दर्ज, लाइनमैनों पर कोई कार्रवाई नहीं!
रात में अवैध गतिविधियों का अड्डा बन रहा हाथी पार्क!
स्थानीय लोगों के विरोध पर दी जाती है धमकी!
बिजली विभाग और नगर पालिका के अधिकारियों को नहीं थी जानकारी!
लाइनमैनों ने पार्क को बना लिया अपना निजी ठिकाना!
कमरों में बिजली के उपकरण इकट्ठा कर बेचे जाते हैं!
पांच महीने पहले वायरल हुआ था केबल जलाने का वीडियो!
वायरल वीडियो के बावजूद बिजली विभाग ने नहीं की ठोस कार्रवाई!
जल संस्थान के अधिकारियों ने भी कब्जे से किया इनकार!
नगर पालिका ईओ ने जांच और कार्रवाई का दिया भरोसा!
बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता बोले- होगी सख्त कार्रवाई!
क्या बिजली चोरों पर होगी कार्रवाई या चलता रहेगा खेल?
पार्क में नलकूप के कमरों पर भी अवैध कब्जा!
स्थानीय लोगों ने कई बार की शिकायत, नहीं हुई सुनवाई!
क्या प्रशासन जागेगा या ऐसे ही चलता रहेगा कब्जा?
देखिए हमारी खास रिपोर्ट, उरई के हाथी पार्क का सच!