- परिषदीय स्कूलों के समय में एक दिन के लिए हुआ बदलाव, 11:30 बजे होगी छुट्टी
जिला संवाददाता
कानपुर देहात…. दैनिक स्वतंत्र निवेश.. सरकार ने परिषदीय स्कूलों के समय में एक बार फिर बदलाव किया गया है। शिक्षा निदेशक (बेसिक) प्रताप सिंह बघेल के आदेश पर बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धी पाण्डेय ने आदेश जारी किया है आदेश के मुताबिक सिर्फ दो दिन (27 व 28 अप्रैल) के लिए छुट्टी का समय 11:30 बजे किया गया है। वैसे 27 अप्रैल को शनिवार है और 28 अप्रैल को रविवार की छुट्टी पड़ रही है। सिर्फ एक दिन के लिए बदलाव किया गया है। सोमवार 29 अप्रैल से परिषदीय स्कूलों का समय सुबह 7:30 से दोपहर 1 बजे तक रहेगा। हाल ही में शासन ने परिषदीय स्कूलों के समय में सुबह 7:30 बजे से दोपहर 1 का बदलाव किया था। उसके बाद 27 और 28 अप्रैल को सिर्फ दो दिनों के लिए स्कूलों में 11:30 बजे छुट्टी करने का आदेश जारी किया गया है। शनिवार 27 अप्रैल को एक दिन के लिए समय में बदलाव किया गया है जबकि 28 अप्रैल को तो रविवार की छुट्टी है। सोमवार से परिषदीय स्कूल फिर से सुबह 7:30 से दोपहर 1 बजे तक संचालित होंगे…