Breaking News

कानपुर:उत्तर प्रदेश रजत शर्मा..! ✍️कानपुर कमिश्नरेट के कमिश्नर

कानपुर:उत्तर प्रदेश
रजत शर्मा..!

✍️कानपुर कमिश्नरेट के कमिश्नर अखिल कुमार के दिशा निर्देशन में सेंट्रल जोन डीसीपी ,एसीपी के आदेशों का पालन करते हुए स्वरूप नगर थाना प्रभारी सूर्यबली पांडेय के सख्त रवैया के चलते अपराध एवं अपराधियों की धरपकड़ के चलते क्षेत्र में थाना, चौकी पुलिस क्षेत्र में अलर्ट ‼️..

✍️स्वरूप नगर थाना क्षेत्र के मधुराज मेट्रो स्टेसन क्रोमा शोरूम के पास जाम का सफ़ाया करने के दौरान पुलिस गुप्त सूत्रो मिली सूचना पर संधिग्ध युवक को रोकने पर एवं पूछताछ करने पर विशाल नाम का युवक पुलिस को देखते ही सकपका गया तो पुलिस को उक्त युवक के ऊपर शक होने के चलते युवक की तलाशी लेने पर युवक के पास एक अवैध रिवाल्वर और 4 जिन्दा कारतूश बरामद किया किया गया..!

✍️थाना प्रभारी सूर्यबली पांडेय के नेतृत्व मे सहयोगी पुलिस टीम द्वारा शातिर युवक को हिरासत मे लेकर थाना हाजा में लाकर पूछताछ करने पर युवक ने अपना नाम विशाल बताया जो की सरसैया घाट का रहने वाला बताया गया..!

✍️शातिर युवक 19 वर्ष का बताया गया..

✍️स्वरूप नगर थाना क्षेत्र में शातिर युवक के खिलाफ थाना हाजा में आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही करने को बताया गया..!

✍️शातिर युवक को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में मुख्य रूप से थाना प्रभारी सूर्यबली पांडेय,उप निरीक्षक कुलदीप बैसला,उप निरीक्षक तुषार अवस्थी,कांस्टेबल विनीत कुमार ,अमित चौधरी की रही अहम भूमिका..!

About sach-editor

Check Also

मंगलवार को जनपद कानपुर देहात के रसूलाबाद लोकेशन के एमरजैंसी मैनेजमेंट

मंगलवार को जनपद कानपुर देहात के रसूलाबाद लोकेशन के एमरजैंसी मैनेजमेंट एजुकेटिव राज गौतम की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *