पेड़ की डाल के सहारे फांसी पर लटक कर की आत्महत्या
कानपुर देहात…. डेरापुर थाना क्षेत्र के बलाई बुजुर्ग गांव में खेतों के पास खड़े बबूल के पेड़ की डाल के सहारे फांसी पर लटक कर एक युवक ने अपनी आत्महत्या कर ली…. युवक का शव बबूल की डाल मे लटकता हुआ देखकर खेतों की तरफ गए उपरोक्त गांव के लोगों ने उपरोक्त घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दी घटना की जानकारी मिलते ही जहां मृतक के परिजनों के बीच कोराहम मच गया वहीं घटना स्थल पर उपरोक्त गांव के ग्रामीणों भीड़ इकट्ठा हो गई ….. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे मामले तहकीकात करनी शुरू कर दी तथा घटना स्थल पर पहुंची फील्ड यूनिट की टीम ने भी घटना स्थल से आवश्यक साक्ष्य
संकलित किए तत्पश्चाप पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा है….
पुलिस से प्राप्त जानकारी के आधार पर. .. मंगलवार को डेरापुर थाना क्षेत्र के बलाई बुजुर्ग गांव निवासी 22 वर्षीय धीरेंद्र कुमार पुत्र स्वर्गीय राम प्रताप ने गांव के बाहर खेतों पर खड़े हुए एक बबूल के पेड़ की डाल के सहारे फांसी पर लटक कर अपनी आत्महत्या कर ली….. धीरेंद्र का शव पेड़ की डाल में लटकता हुआ देखकर गांव के ग्रामीणों के बीच जहां हड़कंप मच गया वहीं घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजनों के बीच कोराहम मच गया घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस तथा फील्ड यूनिट की टीम ने घटनास्थल का काफी बारीकी से जायजा लिया तथा घटनास्थल से आवश्यक साक्ष्य संकलित किए तत्पश्चात पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है …