Breaking News

कानपुर देहात-ग्राम प्रधान एवं सचिव ग्राम पंचायत को डीसी एवं डीपीएम के द्वारा दिया गया प्रशिक्षण।

ग्राम प्रधान एवं सचिव ग्राम पंचायत को डीसी एवं डीपीएम के द्वारा दिया गया प्रशिक्षण।

 

कानपुर देहात

स्वच्छ भारत मिशन (ग्रा०) योजनान्तर्गत ओडीएफ प्लस हेतु वर्ष लिमिट व्यय किये के सम्बन्ध में डीपीआरसी में प्रथम पाली में विकास खण्ड अकबरपुर सरवनखेडा एवं द्वितीय पाली में विकास खण्ड मलासा, संदलपुर के ग्राम प्रधान एवं सचिव ग्राम पंचायतों को डीसी एवं डीपीएम के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।मंगलवार को डीपीआरसी प्रशिक्षण केन्द्र में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रा०) योजनान्तर्गत ओडीएफ प्लस हेतु वर्ष 2023-24 में चयनित ग्रामों के ग्राम प्रधान एवं सचिवों को प्रशिक्षण दिया गया। जिला पंचायत राज अधिकारी विकास पटेल ने जानकारी देते हुये बताया कि वर्ष 2023-24 में 371 ग्राम पंचायत का चयन किया गया था, ग्राम प्रधान एवं सचिव, ग्राम पंचायत द्वारा ग्राम स्वच्छता कार्ययो2023-24 में चयनित ग्रामों में नियमानुसार कार्य कराये जाने एवं पीएफएमएस पर क्रेडिटजना प्रस्तुत की गयी। प्रस्तुत कार्ययोजना के अनुसार 247 ग्राम पंचायतों को मिशन कार्यालय द्वारा क्रेडिट लिमिट निर्गत की गयी। उक्त ग्रामों में ग्राम स्वच्छता कार्ययोजना के अनुसार कार्यों को कराये जाने हेतु एवं पीएफएमएस के माध्यम से पंचायत सचिवालय से ही कार्य कराये जाने के सम्बन्ध में प्रशिक्षण डीपीआरसी में दो पाली में कराया जा रहा है। डीसी अरूणेश रंजन ने ग्राम पंचायत की एडमिन आईडी (लिंक यूनिक आई०डी०) का नया पासवर्ड बनाए जाने एवं भुगतान हेतु मेकर व चेकर बनाने की कार्यवाही के सम्बन्ध में ग्राम प्रधान एवं सचिव ग्राम पंचायत को प्रशिक्षण दिया गया तथा डीपीएम प्रवीण यादव एवं सौरभ गुप्ता ने मॉडल ग्रामों में जेम पोर्टल के माध्यम से ई-रिक्शा व अन्य सामग्री कय किये जाने का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के प्रथम पाली में डीसी माधुरी राजपूत, सचिव ग्राम पंचायत आशिका सिंह, मनी शर्मा, अमिता मिश्रा, नीलू वर्मा, निधि बाजपेई, रमाशंकर, सुधीर कटियार, स्नेहलता, रूबी गौतम, शिवम् अग्निहोत्री, प्रियंका राठौर एवं ग्राम प्रधान में सरस्वती, राम प्रसाद, दिलीप कुमार, धर्मेन्द्र कुमार, बृजेन्द्र सिंह, राधेश्याम शर्मा, सन्तोष, ऊषा सिंह, लाल बहादुर, राम प्रसाद सिंह, सोनी कमल एवं द्वितीय पाली में सचिव ग्राम पंचायत दिलीप कुमार, बोस्की शर्मा, जिज्ञाशु मिश्रा, रिचा सचान, आकांक्षा त्रिपाठी, आशीष कुमार मिश्रा, सरफराज हुसैन, ग्राम प्रधाना में अवधेश सिंह, विपेन्द्र सिंह, महमूद हसन, रंजीत, सत्यवीत, उदय सिंह पाल, मोहिनी सिंह, संजय कुमार, कमलेश कुमार आदि उपस्थित रहें…

About sach-editor

Check Also

विधूना औरैया झगड़ा करने जाने की सूचना पर पुलिस ने डंडों से भरी

विधूना औरैया झगड़ा करने जाने की सूचना पर पुलिस ने डंडों से भरी स्कॉर्पियो पकड़ी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *