Breaking News

कानपुर देहात-जिलाधिकारी ने आरक्षी नागरिक पुलिस सीधी भर्ती परीक्षा 2023 की तैयारियों की बैठक, दिये निर्देश

जिलाधिकारी ने आरक्षी नागरिक पुलिस सीधी भर्ती परीक्षा 2023 की तैयारियों की बैठक, दिये निर्देश

सभी परीक्षा केन्द्रों में साफ-सफाई, प्रकाश, शौचालय, पेयजल आदि व्यवस्थाऐं रहे दुरस्तः जिलाधिकारी

 

कानपुर देहात

आरक्षी नागरिक पुलिस सीधी भर्ती परीक्षा 2023 के सम्बन्ध में तैयारियों की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी आलोक सिंह की अध्यक्षता में माॅ मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष कलेक्ट्रेट में सम्पन्न हुई। बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में 17 व 18 फरवरी को दोनो पालियों ( प्रथम पाली प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक, द्वितीय पाली अपरान्ह 03 बजे से 05 बजे तक) 13 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा सम्पन्न होगी, जिसमें लगभग 22848 अभ्यर्थी प्रतिभाग करेंगे। परीक्षा ड्यूटी में नामित कर्मियों द्वारा परीक्षा केन्द्र पर प्रातः 7 बजे से लेकर सायंकाल की परीक्षा समाप्त होने तक उपस्थित रहना होगा। उन्होंने यह भी बताया कि अभ्यर्थी परीक्षा केन्द्र पर प्रथम पाली की परीक्षा के लिए सुबह 08 बजे तथा द्वितीय पाली के लिए अपरान्ह 01 बजे परीक्षा केन्द्र पर रिपोर्ट करेंगे। जिलाधिकारी ने सभी केन्द्र व्यवस्थापकों को निर्देश दिया कि बोर्ड द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुरूप सभी आवश्यक व्यवस्थाऐं ससमय पूर्ण कर ली जाये। उन्होंने कहा कि केन्द्र व्यवस्थापक यह सुनिश्चित करेंगे कि सभी परीक्षा केन्द्रों के कक्षों में साफ-सफाई, विद्युत व प्रकाश, शौचालय, पेयजल आदि व्यवस्थाऐं दुरस्त रहे। उन्होंने कहा कि परीक्षा प्रांरम्भ होने से लेकर ओ0एम0आर0 जमा होने तक सभी व्यवस्थाओं के लिए केन्द्र व्यवस्थापक मुख्य रूप से जिम्मेदार होंगे। केन्द्र व्यवस्थापकों को सहयोग देने के लिए सुरक्षा व अन्य एजेन्सियां कार्य करेंगी। इस दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा सभी केन्द्र व्यवस्थापकों को परीक्षा से सम्बन्धित जारी विभिन्न निर्देशों से भी अवगत कराया गया। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा भी आवश्यक जानकारी दी। बैठक मंे अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक राम अचल मिश्र सहित 13 केन्द्रों के व्यवस्थापक आदि उपस्थित रहे।

About sach-editor

Check Also

पूर्व में कालपी में रहे इंस्पेक्टर के इकलौते पुत्र का सड़क हादसे में निधन

पूर्व में कालपी में रहे इंस्पेक्टर के इकलौते पुत्र का सड़क हादसे में निधन कानपुर/झांसी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *