Breaking News

कानपुर देहात-मुख्य विकास अधिकारी ने जिला स्तरीय बैंक सलाहकार समिति की समीक्षा, योजनाओं में लक्ष्य प्राप्ति के दिये निर्देश

मुख्य विकास अधिकारी ने जिला स्तरीय बैंक सलाहकार समिति की समीक्षा, योजनाओं में लक्ष्य प्राप्ति के दिये निर्देश

कानपुर देहात

जिला स्तरीय बैंक सलाहकार समिति की वर्ष 2023-24 की विभिन्न शासकीय योजनाओं के अन्तर्गत 01 अक्टूबर 2023 से 30 नवंबर 2023 के मध्य हुई प्रगति की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी आलोक सिंह के निर्देशन में मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन0 की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार कक्ष में संपन्न हुई। बैठक में एलडीएम द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद का ऋण जमा अनुपात 67 प्रतिशत है। किसान क्रेडिट कार्ड के तहत लक्ष्य के सापेक्ष 70 प्रतिशत की प्राप्ति कर ली गयी है। मुख्य विकास अधिकारी ने सभी बैंकों से जनपद में ऋण आवंटन मे तेजी लाने के साथ लक्ष्य प्राप्ति,वित्तीय समावेशन, बैंक से ऋण लेने हेतु जनता को प्रेरित करने तथा पुराने ऋणों की समय से वसूली करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने सभी बैंकों को वर्तमान वित्तीय वर्ष के लिए दिए गए लक्ष्यों को दिसम्बर तक पूर्ण करने का निर्देश दिया। इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, पीएम स्वनिधि योजना, पीएमएफएमइ योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, जनधन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना तथा अटल पेंशन योजना की विस्तृत समीक्षा मुख्य विकास अधिकारी द्वारा की गयी। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि किसी भी आवेदक को कागजी कार्यवाही या अन्य किसी कारण से अनावश्यक रूप से परेशान न किया जाये, शासन की मंशा के अनुरूप लोगों को सुविधाऐं उपलब्ध करायें। विभिन्न बैंक जिले के दूर-दराज क्षेत्रों में योजनाओं को लेकर जागरूकता कैंपों का आयोजन करें तथा कैंप के दौरान ही ऋण से सम्बंधित मामलों स्वीकृत करने का प्रयास करे। इसके पश्चात आरसेटी द्वारा उपलब्ध कराये जा रहे प्रशिक्षणों की समीक्षा की गयी, जिस मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि विभिन्न विभागों से समन्वय करके बेरोजगार युवाओं, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं, किसानों आदि को बेहतर प्रशिक्षण देकर रोजगार उपलब्ध कराने पर बल दिया जाये। लखपति दीदी महिला कार्यक्रम के अंतर्गत दो करोड़ लखपति दीदी की रणनीति उन्मुखीकरण पर विस्तृत चर्चा कर दिशा निर्देश दिए गए।जिला कृषि अधिकारी द्वारा बताया गया कि 31 दिसंबर तक फसल बीमा योजना के अंतर्गत लाभार्थियों के प्रीमियम कटने का अंतिम दिवस है। बैठक में नाबार्ड द्वारा प्रस्तुत की गई वर्ष 2024-25 की संभव्यतायुक्त ऋण योजना पुस्तक का विमोचन भी किया गया। वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए प्राथमिकी क्षेत्र की ऋण संभावना नाबार्ड द्वारा कानपुर देहात जिले के लिए रू 2467 करोड़ अनुमानित की गई है। इस मौके पर पीडी, डीपीआरओ, एलडीएम, डीसी एनआरएलएम, जीएम डीआईसी, जिला कृषि अधिकारी, जिला मत्स्य अधिकारी तथा विभिन्न बैंकों के अधिकारीगण आदि उपस्थित रहे….

About sach-editor

Check Also

औरैया-पूर्व चेयरमैन के निधन पर बाजार रहा बंद

पूर्व चेयरमैन के निधन पर बाजार रहा बंद   . दिबियापुर,औरैया। औरैया के विधायक रहे …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *