छात्रा ने फंदा लगाकर दी जान
अकबरपुर कस्बा के माती रोड निवासी छात्रा ने बुधवार शाम को घर के अंदर फंदा लगाकर जान दे दी। परिजनों ने शव फंदे पर देख घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने घटना स्थल पर छानबीन की है। माती रोड निवासी सुधीर पाल की बेटी श्रेया पाल (14) अकबरपुर के एक निजी स्कूल में हाईस्कूल की छात्रा थी। बुधवार शाम 7:15 बजे के करीब परिवार के लोगों ने उसका शव कमरे के अंदर कुंडे में साड़ी के फंदे पर देखा। पिता सुधीर कुमार ने पुलिस को बताया कि बुधवार शाम को वह परिजन के साथ बाहर थे। बेटी घर पर अकेली थी। वापस आने पर बेटी का शव फंदे पर मिला। मौके पर पहुंची एसआई अमिता वर्मा ने घटना स्थल की जांच पड़ताल कर फोरेंसिक टीम की मदद से साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम करवाया है। थाना प्रभारी सतीश सिंह ने बताया कि आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट व जांच के आधार पर मामले में कार्रवाई की जाएगी।
