कानपुर बिग ब्रेकिंग
कानपुर सचेंडी पुलिस को मिली बड़ी सफलता
देर रात अवैध तरीक़े से पशु तस्करों को पुलिस ने पशुओं के साथ 1 आरोपी को किया गिरफ़्तार बाक़ी फ़रार
पुलिस के रोकने पर पशु तस्कर पुलिस पर किया गाड़ी चढ़ा कर मारने का प्रयास
पुलिस ने गाड़ी का पीछा करके 1 आरोपियों सहित पशुओं को लिया अपने क़ब्ज़े में
तलाशी के दौरान तस्करों के पास अवैध तमंचा हुआ बरामद
कानपुर देहात के पशु मुख्य चिकित्सा अधिकारी धर्मेन्द्र सिंह सिकंदरा की भूमिका संदिग्ध सूत्र
तस्कर मुख्य चिकित्सा अधिकारी से पशुओं का फर्जी सर्टिफिकेट बनवा कर काटने के लिए फ़ैक्ट्रियों में करते है सप्लाई सूत्र
पकड़े गये पशुओं में दूध देने वाले भी पशुओं को पुलिस ने किए बरामद
सचेंडी प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार विष्ट ने कर सकते है 109 BNS सहित गंभीर धाराओं सहित बड़ी कार्यवाही