Breaking News

कंचौसी,औरैया,-परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की घोषणा हवा-हवाई

परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की घोषणा हवा-हवाई

सैफई रूरा कैनाल रोड अभी तक नहीं हो सका हाईवे

सांसद देवेंद्र सिंह भोले के यहां कार्यक्रम में की गई थी घोषणा

 

कंचौसी,औरैया, दैनिक स्वतंत्र निवेश। केंद्र में लगातार तीसरी बार भाजपा-एनडीए गठबंधन की सरकार पद भार संभालने के बाद मंत्रालय बटवारे में अधिक फेरबदल न होने और पिछला सड़क परिवहन विभाग के वरिष्ट मंत्री नितिन गडकरी के पास रहने से वर्षों से लंबित पड़ी है। .अकबरपुर कानपुर देहात जिले से जोड़ती औरैया, इटावा, मैनपुरी, एटा, कासगंज तक तीन सौ किलो मीटर नहर रोड को हाईवे में तब्दील कर चौड़ा कराये जाने की अकबरपुर सासंद देवेन्द्र सिंह भोले की मांग पर कंचौसी में दो वर्ष पहले हुए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पद से सम्बोधन करते हुए केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री गडकरी ने इसे मंत्रालय से मंजूरी दिला कर पूरा करने का जनता को मंच से भरोसा दिया था। जिस आयोजन में भारतीय जनता पार्टी से उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी भी सम्मलित थे। लेकिन केंद्रीय मंत्री द्वारा घोषणा के बाद यह माँग आज तक पूरी न होने से इन पाँच जिलो की लाखों की आवादी देश व प्रदेश के अन्य स्थानों व शहरों से आने-जाने से बंचित है। तो दूसरी ओर इस इलाके का विकास भी रूका दिखाई दे रहा है। जिस पर नई सरकार गठन के बाद लोगों को सैफई रूरा कैनाल पटरी मार्ग हाईवे होने की आस बंधी है। जिसका सर्वे का कार्य पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा पूर्व में कराया गया था। लेकिन आगे कोई प्रगति न होने से कानपुर देहात जिले के हिस्से में यह मार्ग अधूरा पड़ा है। जिसको मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने पाँच वर्ष पहले कंचौसी आगमन पर चौड़ा किये जाने का भी आदेश दिया था। लेकिन आज तक वह भी काम पूरा नहीं हो सका है। जिसे केंद्र व प्रदेश सरकार से शीध्र पूरा कराये जाने की लोगों को उम्मीद है।

About sach-editor

Check Also

मंगलवार को जनपद कानपुर देहात के रसूलाबाद लोकेशन के एमरजैंसी मैनेजमेंट

मंगलवार को जनपद कानपुर देहात के रसूलाबाद लोकेशन के एमरजैंसी मैनेजमेंट एजुकेटिव राज गौतम की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *