मंडी परिषद 78 लाख की लागत से निपनिया में नवीन सड़क का निर्माण कराएगी-
विधायक विनोद चतुर्वेदी के प्रयासों से विकास कार्य जोरों पर
कालपी(जालौन)।
विधायक विनोद चतुर्वेदी ने बताया कि राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद की ओर से 220 कालपी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत नवीन संपर्क मार्ग निपनिया से सिंम्हारा कासिमपुर मार्ग राधा रानी मंदिर तक 78 लाख रुपए की लागत से निर्माण कार्य कराया जाएगा।
उन्होंने अवगत कराया है कि उक्त नवीन संपर्क मार्ग के निर्माण के लिए कार्यदायी संस्था हेतु मंडी परिषद को नामित किया गया है। विधायक के मुताबिक मंडी परिषद के द्वारा मार्ग के निर्माण के लिए बजट भी आवंटित कर दिया गया है। 2 मई 2025 तक टेंडर प्रक्रिया भी पूरी कर ली जाएगी। उन्होंने बताया कि सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो मई 2025 माह से उक्त नवीन संपर्क मार्ग का निर्माण कार्य भी शुरू करा दिया जाएगा। विधायक विनोद चतुर्वेदी ने बताया कि 220 कालपी विधानसभा क्षेत्र केअंतर्गत कई अलग-अलग ग्रामों में नवीन मार्ग के निर्माण कार्यों के लिए कई प्रस्ताव शासन स्तर पर लंबित हैं। उन्होंने बताया की मंजूरी मिलने के उपरांत निर्माण कल प्रारंभ हो जाएगा।