Breaking News

हमीरपुर जिले के बेरी खदान में हो रहा है अवैध खनन अधिकारी है मौन

हमीरपुर जिले के बेरी खदान में हो रहा है अवैध खनन अधिकारी है मौन

हमीरपुर जिले के बेरी खदान में हो रहा है अवैध खनन। खनन माफिया आए दिन ग्रामीण एवं क्षेत्र वासियों को डरा धमकाकर कर रहे हैं खनन बालू माफिया गाटा संख्या 10/6 का पट्टा धारक है और गाटा संख्या 10/5में अवैध रूप से बालू का खनन कर रहा है क्षेत्र वासियों का कहना है की हम लोगों ने कई बार शिकायत की लेकिन उच्च अधिकारी रुपए लेकर बैठे हैं एवं बालू माफिया दबंग किस्म का आदमी है और वह आए दिन क्षेत्र वासियों के साथ मारपीट एवं हथियार लेकर मारधाड़ करने में उतारू हो जाता है जिसकी सूचना एक दिन मीडिया कर्मियों को मिली वहां पर ख़बर बनाने लेने के लिए गए तभी बालू माफिया ने अपने गुर्गों के साथ मीडिया कर्मी एवम क्षेत्र वासियों पर प्रहार कर दिया बेचारे क्षेत्रवासी कुछ शिकायत करने जाए इससे पहले बालू माफिया अपने गुर्गे बैठा देता है हम आपको अवगत कराना चाहेंगे की इससे पहले भी शासन प्रशासन ने भी छापा मार चुका है लेकिन बालू माफिया अपनी दबंगई दिखाकर इतने मजबूत हो चुके है की किसी अधिकारी की बात नहीं सुनते योगी सरकार में इसी तरह माफिया पलते रहे तो आने वाले समय में क्या होगा और योगी जी की छवि को धूमिल करते रहेंगे अब देखना यह है की खबर चलाने के बाद क्या असर होता है क्या इसलिए बीजेपी की सरकार सत्ता में आई थी की बालू माफिया आक्रमण हो जाएं और बेतवा नदी पर अवैध खनन कर सके सूत्रों के मुताबिक जानकारी मिली है कि कन्हैया गुप्ता नामक व्यक्ति जो बालू माफिया खदान संचालक है जो असलाहो के दम पर गरीब लोगों पर अत्याचार कर रहा है कहता है मेरे ऊपर न ही कोई अधिकारी है ना ही कोई प्रशासन है अब देखना यह है की आने वाले समय पर प्रशासन का हंटर इस पर चलता है या नही

न्यूज़ उत्तर प्रदेश चैनल से परवेज खान की खास रिपोर्ट

About sach-editor

Check Also

विधूना औरैया झगड़ा करने जाने की सूचना पर पुलिस ने डंडों से भरी

विधूना औरैया झगड़ा करने जाने की सूचना पर पुलिस ने डंडों से भरी स्कॉर्पियो पकड़ी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *