मंगलवार को जनपद कानपुर देहात के रसूलाबाद लोकेशन के एमरजैंसी मैनेजमेंट एजुकेटिव राज गौतम की मौजूदगी में उपरोक्त एंबुलेंस सेवा के नोडल अधिकारी/डिप्टी सीएमओ डॉक्टर आदित्य सचान ने रसूलाबाद लोकेशन पर मौजूद रहने वाली 108 एवं 102 एंबुलेंस वाहनों का काफी बारीकी से किया निरीक्षण,,,, उपरोक्त एंबुलेंस वाहनों के निरीक्षण के दौरान 108 एंबुलेंस वाहन संख्या यूपी 32FG.4175 की ए.सी मिली खराब, वही उपरोक्त लोकेशन पर मौजूद रहने वाली 102 की एंबुलेंस संख्या यूपी 32FG2012,U.P.32FG2040 के इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन के द्वारा पीसीआर की एक प्रति पर ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक के हस्ताक्षर न कराए जाने, एवं पीसीआर की द्वितीय प्रति अस्पताल में ना जमा किए जाने की अनिमियता पाई गई,,,, एंबुलेंस वाहनों का निरीक्षण करने के दौरान मिली खामियों से नोडल अधिकारी का पर गर्म हो गया और उन्होंने उपरोक्त लोकेशन के इमरजेंसी मैनेजमेंट एजुकेटिव राज गौतम को कड़ी फटकार लगाते हुए उपरोक्त कमियों में सुधार करने की हिदायत दी,,, नोडल अधिकारी ने बताया है कि उपरोक्त एंबुलेंस सेवा के प्रोग्राम प्रबंधक को एक पत्र जारी करके उपरोक्त संबंध में उनसे स्पष्टीकरण तलब किया गया है एवं उपरोक्त संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी कानपुर देहात डॉक्टर अरुण कुमार सिंह को भी सूचना दी जा रही है
