जनपद के उप संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन कानपुर देहात के कार्यालय की बाउंड्री वॉल से लगी हुई ई रिक्शा बेचने वाली एक एजेंसी का अपने आपको स्वामी बताने वाले इस कार्यालय के पुराने दलाल ने एक बार फिर इस कार्यालय पर किया अपना कब्जा
उपरोक्त एजेंसीबनी दलालों का प्रमुख अड्डा, उपरोक्त ई रिक्शा कंपनी का अपने आप को कथित मलिक बताने वाला युवा के उपरोक्त कार्यालय में प्रत्येक कार्य दिवस में मौजूद रहकर दलाली जैसे घृणित कार्य को देता है अंजाम
अकबरपुर कस्बे का मूल निवासी अपने आप को करोड़पति बताने वाले इस कार्यालय में दलाली करने वाले एक युवक की इस कार्यालय के साहब की नजदीकी आम जनमानस के बीच बनी चर्चा का विषय