सर्प दंश से हुई मृत्यु, मचा कोराहम
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
कानपुर देहात। सोमवार को रूरा थाना क्षेत्र के किशनपुर गांव में एक 19 वर्षीय युवक को जहरीले सांप ने काट लिया। देखते ही देखते उसकी हालत बिगड़ने लगी। उसे गंभीर हालत में उसके परिजन उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल ले गए जहां पर उसकी मृत्यु हो गई। उपरोक्त युवक की मृत्यु होते ही उसके परिजनों के बीच कोराहम मच गया। मामले की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे मामले की जांच करने के बाद मृतक के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
प्राप्त जानकारी के आधार पर सोमवार को शाम करीब 5:00 बजे रूरा थाना क्षेत्र के किशनपुर गांव निवासी राम सजीवन कोरी के 19 वर्षीय पुत्र सत्यम को किसी जहरीले सांप ने काट लिया। देखते ही देखते उसकी हालत बिगड़ने लगी उसे गंभीर हालत में उसके परिजन उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल ले गए जहां पर उसकी मृत्यु हो गई।