अयोध्या
रामनगरी के मंदिरों में चेन स्नेचिंग की घटनाएं
कनक भवन मंदिर में आरती के दौरान वृद्ध महिला की गले की सोने की चेन कटी
शैलेंद्र गुप्ता बरेली निवासी के पत्नी के गले से चोरों ने पार की सोने की चेन।
मंदिर में सीसीटीवी कैमरा के साथ लगे हैं निजी सुरक्षा कर्मी
निजी सुरक्षा कर्मियों की रहती है मौके पर तैनाती
प्रत्येक मोबाइल कैमरा चलाने वाले लोगों को निजी सुरक्षा कर्मी के द्वारा पुलिसिया अंदाज में जाता है धमकाया
कड़ी सुरक्षा के बीच में चोरों ने गले से पार कर दी वृद्ध की चेन
कल शाम आरती के समय की बतायी जा रही है घटना
थाना राम जन्मभूमि में दर्ज हुआ मुकदमा
थाना राम जन्मभूमि प्रभारी कर रहे हैं जांच
खंगाली जा रही है सीसीटीवी फुटेज