सकुशल चुनाव संपन्न कराने में सीडीओ लक्ष्मी नागप्पन की अहम भूमिका
मतदान कार्मिक व्यवस्थाओं को लेकर बेहद रहे संतुष्ट और मतदान कार्मिकों ने बेहतरीन व्यवस्थाओं के लिए मुख्य विकास अधिकारी को ज्ञापित किया है धन्यवाद
कानपुर देहात( दैनिक स्वतंत्र निवेश) कानपुर देहात के तीन लोकसभा क्षेत्र में सोमवार को मतदान प्रक्रिया संपन्न हुई। जिले में विधानसभा क्षेत्र में सकुशल चुनाव संपन्न हुआ। और पोलिंग पार्टियों रवाना होने के साथ मतदान कराकर सकुशल अपने घर वापस लौटी। इसमें मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी नागप्पन के कार्य कुशलता और बनाई गई रणनीति कारगर साबित हुई।
लोकसभा चुनाव को लेकर सीडीओ लक्ष्मी नागप्पन ने पहले से ही निष्पक्ष व सकुशल चुनाव संपन्न कराने की तैयारी कर ली थी। इसको लेकर मतदान कार्मिकों की ड्यूटी लगाने के दौरान उन्होंने ऐसे कार्मिकों को चिन्हित करने का निर्णय लिया जो पूरी तरह से शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ थे। प्रशिक्षण के दौरान उन्होंने ड्यूटी लगाए गए कार्मिकों
के द्वारा बड़ी संख्या में बीमार होने
की जानकारी देकर ड्यूटी काटने का अनुरोध भी स्वीकार किया । मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि मतदान प्रक्रिया में स्वस्थ व्यक्ति ही बेहतर काम कर सकता है इस पर उन्होंने मेडिकल बोर्ड का गठन किया और गंभीर बीमारियों से पीड़ित मतदान कार्मिकों को डाक्टरी परीक्षण करने के बाद कार्य मुक्त कर दिया था। इसके साथ ही महिला कार्मिकों के साथ भी बेहतर निर्णय लिया गया छोटे बच्चों के साय प्रशिक्षण में पहुंची महिलाओं को भी ड्यूटी से मुक्त किया था। मतदान प्रक्रिया संपन्न करने के लिए उन्ही कार्मिकों को जिम्मेदारी दी जो पूर्ण रूप से शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ थे। उसका यह परिणाम आया कि मतदान कार्मिक ईवीएम मशीन के साथ पोलिंग स्टेशन पर गए और सब के साथ समन्वय स्थापित करते हुए सकुशल निर्वाचन संपन्न करानेमें अहम भूमिका निभाई। जिससे मतदान के लिए कार्मिकों के चयन करने की सीडीओ की रणनीति सफल हुई। और जिले में निष्पक्ष एवं शांति पूर्ण ढंग चुनाव संपन्न हो गया। मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी नागप्पन ने बताया की चुनाव को सकुशल संपन्न करने के लिए कार्मिकों का स्वस्थ होना अति आवश्यक है। उन्होंने अपने सहयोगी कर्मचारियो के साथ इस दिशा में काम किया और मेडिकल बोर्ड की रिपोर्ट लेने के साथ गंभीर रूप से बीमारी ग्रस्त लोगों को ड्यूटी से मुक्त किया और चुनाव सकुशल संपन्न हुआ आगामी भोगनीपुर विधानसभा में भी यही प्रक्रिया अपनाई जाएगी और चुनाव को सकुशल संपन्न कराया जाएगा। सीडीओ के द्वारा कुशल कार्य क्षमता के माध्यम से चयन किए के मतदान कार्मिक व्यवस्था को लेकर कार्मिक भी संतुष्ट है। और उन्हें धन्यवाद दे रहे हैं।