Breaking News

कानपुर देहात.-बारा टोल के पास टैंकर से टकराई बस, 15 यात्री हुएघायल

बारा टोल के पास टैंकर से टकराई बस, 15 यात्री हुएघायल

 

कानपुर झांसी राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे पर लगे हुए पौधों में पानी दे रहे टैंकर से टकराई बस, हादसे में 5 की हालत बनी हुई है गंभीर

कानपुर देहात…… कोतवाली अकबरपुर क्षेत्र बारा गाँव के पास कानपुर झांसी राष्ट्रीय राजमार्गके बीच डिवाइडर में खड़े पौधों में पानी डाल रहे टैंकर में अचानक उरई डिपो की बस ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी… जिसके फल स्वरुप रोडवेज बस में सवार करीब 18 यात्रियों में चालक समेत 15 लोग घायल गम्भीर रूप से घायल हो गए…. 5 यात्रियों को राहगीरों एवं एम्बुलेंस की मदद से उपचार हेतु जिला अस्पताल लाया गया। जिला अस्पताल में मौजूद चिकित्सक निशांत पाठक ने बताया, 29 वर्षीय रुहिया बानो पत्नी फैयाज अहमद निवासी मछरिया, यशोदा नगर कानपुर, 32 वर्षीय शुनील कुमार शिवहरे पुत्र रामप्रकाश बरगवां थाना जरिया हमीरपुर, 60 वर्षीय शाहबीन बेग़म पत्नी अब्दुल रहूफ निवासी अफ़सरिया थाना सट्टी कानपुर देहात, -48 वर्षीय सुनील सचान पुत्र हरी शंकर निवासी गोपाल पुर थाना घाटमपुर कानपुर नगर, 65 वर्षीय बिज नारायण पुत्र सूबे निवासी बीजापुर थाना आटा जिला जालौन का जिला अस्पताल कानपुर देहात में उपचार चल रहा है। इस संबंध में राशिद नाम के एक घायल यात्री ने जानकारी देते हुए बताया कि सुबह लगभग 10 बजे उरई डिपो की बस कानपुर से उरई की ओर जा रही थी अभी उपरोक्त रोडवेज बस कानपुर झांसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर बारा टोल प्लाजा से 500 मीटर ही आगे बढ़ी थी कि राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे लगे पौधों में सिंचाई कर रहे एक टैंकर में उपरोक्त बस अचानक अनियंत्रित होकर टकरा गई। प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार बस के चालक ने टैंकर की बाई ओर से क्रास करने का प्रयास किया किन्तु जगह न होने के कारण वह पौधों में पानी डाल रहे टैंकर से टकरा गयी बस में सवार 18 यात्रियों में 15 लोग हुए चोटहिल तीन महिलाओं समेत गम्भीर रूप से घायल पाँच यात्रियों का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है….
सुबह लगभग 10 बजे उरई डिपो की बस कानपुर से उरई की ओर जा रही थी अभी वह बारा टोल प्लाजा से 500 मीटर ही आगे बढ़ी थी कि राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे लगे पौधों में सिंचाई कर रहे एक टैंकर में टकरा गई….

About sach-editor

Check Also

औरैया-पूर्व चेयरमैन के निधन पर बाजार रहा बंद

पूर्व चेयरमैन के निधन पर बाजार रहा बंद   . दिबियापुर,औरैया। औरैया के विधायक रहे …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *