Breaking News

औरैया-एक दिन पहले बाजार करने को निकले युवक का शव बंबे में पड़ा मिला,

एक दिन पहले बाजार करने को निकले युवक का शव बंबे में पड़ा मिला,परिजनों में मचा कोहराम
औरैया। अजीतमल क्षेत्र के ग्राम भीखेपुर के पास जैनपुर खाकी बंबा पर शनिवार सुबह एक युवक का शव पड़ा मिला। ग्रामीणों ने देखा तो पुलिस की सूचना दी। पहचान होने पर परिजन रोते बिलखते मौके पर पहुंचे। परिजनों ने बताया की शुक्रवार की शाम को बाजार जाने की बात कहकर निकले थे तब से सभी लोग तलाश कर रहे थे।
जैनपुर भीखेपुर निवासी 27 वर्षीय अजय कुमार पुत्र किशन गोपाल शुक्रवार शाम करीब चार बजे बाजार जाने की बात कहकर घर से बाइक से निकला था। देर रात तक घर न पहुंचने पर परिजनों ने तलाश की लेकिन कोई पता नहीं चला। शनिवार की सुबह बंबा एक एक युवक का शव उतराता हुआ मिला तो ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव बाहर निकाला और पहचान होने पर परिजनों को सूचना दी। बंबे के पास में ही युवक मोटरसाइकिल भी खड़ी मिली। रोते बिलखते परिजन आ गये। मृतक अजय की शादी इसी साल फरवरी में मुड़ेना रूपशाह निवासी तान्या के साथ हुई थी। पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल था। मृतक दो भाई है सबसे बड़ा भाई रामकेश है जो परिवार सहित दिल्ली में रहता है। यह सबसे सबसे छोटा है तीन बहिनें हैं।तीनों की शादी हो चुकी। मीना, संजो, शकुंतला। जीजा के बुलाने पर अजय उसके घर गया था। कोतवाल राजकुमार का कहना है की सुबह बहन के घर से आते समय यह बंबा के किनारे शौच करने लगा और पैर फिसलने से मौत हुई है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण स्पष्ट हो जाएगा,अन्य बिंदुओं पर भी जांच की जा रही है।

About sach-editor

Check Also

मंगलवार को जनपद कानपुर देहात के रसूलाबाद लोकेशन के एमरजैंसी मैनेजमेंट

मंगलवार को जनपद कानपुर देहात के रसूलाबाद लोकेशन के एमरजैंसी मैनेजमेंट एजुकेटिव राज गौतम की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *