औरैया खबर
स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत कराए गयें विभिन्न कार्य – कार्यों का संबंधित खंडविकास अधिकारी करते रहें सतत निरीक्षण
बूढ़ादाना में चयनित ग्राम पंचायतें 25 जनवरी तक ग्राम से प्राप्त प्लास्टिक की बिक्री करें सुनिश्चित
औरैया। शुक्रवार को जिलाधिकारी डॉ0 इंद्रमणि त्रिपाठी ने कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में जिला स्वच्छता समिति की आयोजित बैठक में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अंतर्गत कराए गए कार्यों की विस्तार पूर्वक समीक्षा करते हुए सभी संबंधितों को निर्देशित किया कि वह अपनी अपनी ग्राम पंचायतों को स्वच्छ व सुंदर बनायें साथ ही व्यक्तिगत शौचालय हेतु प्राप्त आवेदनों का सत्यापन कर प्रथम किस्त की धनराशि संबंधित के खातों में तत्काल हस्तांतरित करें जिससे शौचालय निर्माण का कार्य प्रारंभ हो सके। . उन्होंने निर्देश दिए कि शौचालयों का संबंधित ग्राम पंचायत सचिव निर्माण के दौरान सतत निरीक्षण करें जिससे मानक और गुणवत्ता में कोई गड़बड़ी न होने पाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि शौचालयों पर इज्जत घर लिखा जाए। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतों में स्थित तालाबों का राजस्व वित्त /टाइट फंड से जीर्णोद्धार किया जाए जिससे वह अच्छे स्वरूप में दिख सकें। उन्होंने मॉडल ग्रामों में कराए गए विकास कार्यों की ग्रामवार कार्यों की सूची भी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए साथ ही कराए गए कार्यों का संबंधित खंड विकास अधिकारी सत्यापन कर आगामी बैठक में सत्यापन आख्या भी उपलब्ध कराये। उन्होंने कहा कि मुख्य मार्गों पर स्थित ग्राम पंचायत क्षेत्र में प्रकाश व्यवस्था प्रत्येक दशा में सुनिश्चित करें इसमें किसी भी स्तर पर शिथिलता न बरती जाए।
जिलाधिकारी ने विभिन्न विकास खण्डों कि चयनित 40 ग्राम पंचायतों के कूड़ा कलेक्शन तथा यूजर्स चार्ज की ग्राम पंचायतवार विस्तार पूर्वक समीक्षा करते हुए खंड प्रेरक (बीसी) को निर्देशित किया कि वह अपने-अपने ग्राम पंचायतों में कूड़ा कलेक्शन करते हुए यूजर्स चार्ज को आवासीय तथा व्यावसायिक प्रतिष्ठानों से लक्ष्य के अनुरूप बढ़ाते हुए प्राप्त करना सुनिश्चित करें इसमें किसी भी दशा में यदि किसी के द्वारा शिथिलता बरती जाएगी तो उसके विरुद्ध कठोर कार्यवाही सुनिश्चित होगी। उन्होंने खराब प्रगति वाले ग्राम पंचायतों के खंड प्रेरकों को आगाह किया कि आगामी बैठक में ग्रामवार डिजिटल डायरी तैयार कर उपलब्ध कराये जिससे आय व्यय का पूर्ण ब्यौरा देखा जा सके साथ ही यह भी निर्देश दिए कि जिस ग्राम पंचायत में अच्छा कार्य हो रहा है और यूजर चार्ज भी लक्ष्य के अनुरूप मिल रहा है ऐसी स्थिति में वह कूड़ा गाड़ी (ई रिक्शा) तथा दैनिक वेतन भोगी के रूप में सफाई कर्मी को लगाया जाए जिससे अच्छी साफ सफाई सुनिश्चित हो सके। उन्होंने खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह अपने-अपने क्षेत्र से संबंधित ग्राम पंचायतों के कार्यों की साप्ताहिक समीक्षा करें जिससे प्रगति दृष्टिगत हो सके। उन्होंने ग्राम पंचायत बल्लापुर के ग्राम पंचायत सचिव की कार्य प्रणाली सही न पाए जाने पर चेतावनी जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन ग्राम पंचायतों में अभी आरआरसी सेंटर अनारम्भ अथवा निर्माणाधीन है उनको तेजी से प्रारंभ करते हुए पूर्ण कराये जिससे ग्राम पंचायत से प्राप्त कूड़े का निस्तारण संभव हो सके। उन्होंने सभी संबंधित ग्राम पंचायत सचिवों को निर्देशित किया कि ग्राम के कूड़े से प्राप्त प्लास्टिक को 25 जनवरी तक ग्राम पंचायत बूढ़ादाना में स्थित संयंत्र पर विक्रय करना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने कहा कि चयनित ग्राम पंचायतों में जहां बाजार आदि संचालित होते हैं ऐसी ग्राम पंचायतों में लगने/संचालित होने वाली दुकानों से भी कूड़ा कलेक्शन कराते हुए यूजर्स चार्ज वसूला जाए और इसके साथ-साथ सफाई भी दुरुस्त रखी जाए। उन्होंने ग्राम पंचायत सहार तथा बेला में बैंडिंग जोन बनाए जाने हेतु स्थान चयनित कराए जाने के भी निर्देश दिए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी राम सुमेर गौतम, परियोजना निदेशक डीआरडीए मनीष कुमार मौर्या , जिला पंचायत राज अधिकारी श्रीकांत यादव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजीव कुमार, समस्त खंड विकास अधिकारी, ग्राम प्रधान एवं ग्राम पंचायत सचिव आदि उपस्थित रहें।