बांट माप विभाग ने घटतौली करते मिठाई दुकानदारों को पकड़ा औरैया। दीपावली का त्योहार नजदीक आते ही जनपद के बाजारों में हलवाईयों द्वारा मिठाई के साथ डिब्बा तौलकर सरेआम घटतौली करते हुए ग्राहकों को चूना लगाना शुरू कर दिया है। जिसकी शिकायत मिलते ही वांट माप निरीक्षक ने सख्ती बरतना शुरू कर दिया है और शहर स्थित हलवाई की लगभग एक दर्जन दुकानों पर छापामार कार्रवाई की गई है। इस दौरान जिस दुकानदार द्वारा मिठाई की तौल से डिब्बे की अलग तौल नहीं की गई। उसके खिलाफ घटतौली की कार्रवाई की गई है।
वरिष्ठ निरीक्षक वांट तथा माप गया प्रसाद यादव ने गुरुवार को शहर के सुभाष चौराहे पर रमाकांत तथा मुरली स्वीट्स हाउस पर ग्राहकों द्वारा खरीदी गई मिठाई के डिब्बे की दोबारा तौल की गई तो डिब्बे की तौल मिठाई से अलग पाई गई। दुकानों पर लगे इलेक्ट्रॉनिक कांटों को भी सही पाया गया। जिसपर उन्हें आगे भी सभी ग्राहकों को मिठाई की तौल डिब्बे की तौल से अलग देने के लिए कहा गया है। वहीं कानपुर रोड पर कृष्णा स्वीट्स हाऊस तथा मण्डी समिति के पास शिव कुमार स्वीट्स तथा राम कुमार स्वीट्स एवं जेसीज चौराहे पर पोरवाल स्वीट्स तथा अन्नपूर्णा स्वीट्स हाऊस पर निरीक्षण के दौरान मिठाई की तौल में डिब्बे की तौल अलग नहीं पाई गई जिससे सभी दुकानों पर अधिकारी द्वारा घटतौली की कार्रवाई किए जाने के लिए कहा है। वहीं वरिष्ठ निरीक्षक गया प्रसाद यादव ने बताया कि डिब्बे का बजन काटकर ही मिठाई तौली जाए जो दुकानदार ऐसा करते नहीं पाया जाएगा उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
