350 रुपए सरकारी शुल्क की अदायगी के बाद अभ्यर्थी को दुपहिया एवं चार पहिया वाहन चलाने की लर्निंग अनुज्ञप्ति दिए जाने का नियम है लेकिन यह लर्निंग अनुज्ञप्ति अभ्यर्थियों से 1500 रुपए लेकर बनवाए जाने का धंधा इन दिनों एआरटीओ कानपुर देहात के कार्यालय में काफी जोरों पर चलने की भरोसेमंद सूत्रों के हवाले से मिल रही है सूचना
यही हाल उपरोक्त कार्यालय में दुपहिया एवं चार पहिया वाहन तथा बड़े वाहन चलाने का परमानेंट लाइसेंस बनवाने का है जहां पर अभ्यर्थियों का टेस्ट लेने के नाम पर उनसे हजारों रुपए रिश्वत के नाम पर लिए जाने की सुनी जा रही है चर्चाएं
ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के नाम पर इस कार्यालय में बागेंद्र एवं अजीत यादव द्वारा प्रत्येक कार्य दिवस में यहां अपना ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए आने वाले अभ्यर्थियों को ब्लैकमेल करके बिना किसी रोक-टोक के रिश्वत की धनराशि की वसूली किए जाने की सुनी जा रही है चर्चाएं
स्थानीय ग्रामीणों का कथन है कि उपरोक्त रिश्वत की धनराशि आखिर ए आरटीओ कानपुर देहात कार्यालय के किस मद में की जा रही है जमा, वही अत्यंत नजदीकी सूत्रों ने बताया है कि उपरोक्त रिश्वत की धनराशि इकट्ठा करके प्रत्येक कार्य दिवस में शाम को बागेंद्र द्वारा इस कार्यालय के अधिकारी द्वारा निश्चित ठिकानों पर पहुंच जाने की भी पहुंच जाने की भी सुनी जा रही है चर्चाएं
इस कार्यालय में बड़े वाहन चलाने के लिए अभ्यर्थियों को प्रशिक्षणदिलाने एवं उनके ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के नाम पर भारी पैमाने पर फर्जी वाड़ा किए जाने की भी सुनी जा रही है चर्चाएं
भरोसेमंद सूत्रों ने यह भी बताया है कि अपने आप को ईमानदार बताने के प्रमाणों को इकट्ठा करने के लिए सारथी भवन के लाइसेंस अनुभाग में एक फीडबैक पुस्तिका बनाई गई है जिस पर अभ्यर्थियों पर दबाव बनाकर बिना रिश्वत लिए नियम अनुसार लाइसेंस बनवाने की दर्ज कराई जाती है प्रविष्टि