डी गैंग कनेक्शन,खुफिया एजेंसी अलर्ट,संभल हिंसा में दाऊद के करीबी सारिक का हाथ
संभल।अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के गुर्गे सारिक हुसैन उर्फ सारिक साटा के नेटवर्क पर अब संभल पुलिस पूरी तरह से नजर बनाए हुए है।सारिक साटा वर्तमान में दुबई में बैठा हुआ है।भारत में अपनी आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने के लिए अपने नेटवर्क का इस्तेमाल कर रहा है।
सारिक हुसैन संभल के दीपा सराय का रहने वाला है।दिल्ली से फर्जी पासपोर्ट बनवाकर दुबई भाग गया था।खुफिया एजेंसियों के अनुसार दुबई में सारिक हुसैन दाऊद इब्राहिम और पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई से जुड़ा हुआ है और उनके इशारे पर भारत में जाली नोटों की सप्लाई करता है।
सारिक हुसैन वाहन चोरी,मनी ट्रांसफर,हवाला और जाली नोटों के कारोबार में संलिप्त है।सारिक हुसैन के खिलाफ संभल, दिल्ली-एनसीआर और उत्तराखंड में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।पुलिस के अनुसार सारिक हुसैन पर कुल 54 मामले दर्ज हैं और वह भारत का सबसे बड़ा वाहन चोर है।
सारिक हुसैन का नेटवर्क अब संभल में संदिग्ध मनी ट्रांसफर के जरिए अपराधों को बढ़ावा दे रहा है।खुफिया एजेंसियों ने इस पर नजर रखी हुई है और संभल पुलिस भी सक्रिय रूप से इस नेटवर्क का पर्दाफाश करने में जुटी है।
एक समय पर सारिक हुसैन उर्फ सारिक साटा चोरी की गाड़ियों का बड़ा रिसीवर था।सारिक हुसैन की पकड़ इतनी मजबूत हो गई थी कि यूपी पुलिस ने उसके खिलाफ NSA के तहत कार्रवाई की थी।जेल से जमानत पर बाहर आने के बाद सारिक हुसैन ने पुलिस और एजेंसियों को चकमा दिया और दुबई भाग गया।दुबई पहुंचने के बाद आईएसआई ने सारिक हुसैन से संपर्क किया और उसे अपने नेटवर्क का हिस्सा बना लिया।अब पुलिस और खुफिया एजेंसियां सारिक हुसैन की गतिविधियों पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं ताकि इस आपराधिक नेटवर्क का भंडाफोड़ किया जा सके।