भतीजे पर धोखे से जमीन अपने नाम करवाने का लगाया आरोप
अछल्दा औरैया। थाना क्षेत्र के ग्राम वैशोली देहात निवासी महेंद्र सिंह पुत्र स्व.परम सिंह ने अपने भतीजे पर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है। साथ ही पुलिस से अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई है।
रविवार को थाना अछल्दा में तहरीर देते हुए महेंद्र सिंह ने बताया कि मेरे भाई के पुत्र राघवेंद्र सिंह ने धोखाधड़ी करके मेरी माता जी से जमीन अपने नाम करवा ली है। बताया कि पिता जी के मौत के बाद जमीन माता जी के नाम आ गयी थी। मेरी माता जी के नाम हुई जमीन को हम तीनों भाई आपस में बांटकर जुताई बुबाई किया करते थे। लेकिन मेरे भाई शिवमंगल सिंह उर्फ छुना के पुत्र राघवेंद्र सिंह उर्फ अंशुल ने अपनी दादी अथवा मेरी सगी मां को बहला फुसलाकर जमीन अपने नाम करवा ली है। जिससे हमारे परिवार के सामने रोजी रोटी की दिक्कत आ रही है। आगे बताया कि उक्त जमीन जिसका गाटा संख्या 750, 944, 596 पर न्यायालय में मामला विचाराधीन है। यदि उस जमीन पर कोई खरीद फरोख्त करता है तो वह उसका जिम्मेदार होगा और राघवेन्द्र सिंह उर्फ अंशुल का सगा भाई सौरभ सिंह जबरिया भूमि पर कब्जा कर सकता है। इस पर कई मुकदमे औरैया न्यायालय में विचाराधीन है व साल 2021 के चुनाव में जिला प्रशासन ने जिला बदर भी कर दिया था जिससे मुझे व मेरे परिवार को खतरे की भी उम्मीद है। महेंद्र सिंह ने पुलिस से सुरक्षा व न्याय की गुहार लगाई है।
