Breaking News

कानपुर देहात-जनपद स्तर पर 18 नवंबर को आयोजित होगा 28 वां युवा उत्सव एवं विज्ञान मेला।

जनपद स्तर पर 18 नवंबर को आयोजित होगा 28 वां युवा उत्सव एवं विज्ञान मेला।

कानपुर देहात

के निर्देशों के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन द्वारा अपने कार्यालय में 28 वें युवा उत्सव एवं विज्ञान मेला के सफल आयोजन की बैठक की अध्यक्षता की गई। उन्होंने भारत सरकार के निर्देश के क्रम में संस्कृति घटक एवं जीवन कौशल घटक के अन्तर्गत निर्धारित विधाओं में जनपद स्तरीय युवा उत्सव का भव्य आयोजन युवा कल्याण विभाग, नेहरू युवा केन्द्र व जिला विज्ञान क्लब द्वारा संयुक्त रूप से किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। जिसके अंतर्गत जनपद स्तर पर साइंस मेला (एकल), साइंस मेला (समूह), यंग राइटर्स कॉन्टैस्ट, यंग आर्टिस्ट कॉन्टैस्ट, फोटोग्राफी कॉन्टैस्ट एवं वर्कशॉप, डिक्लेमेशन, डिस्ट्रक्ट कल्चरल फेस्ट (समूह), आदि का आयोजन किया जाएगा। संयुक्त रूप से कार्यक्रम आयोजित किये जाने के फलस्वरूप बैनर, स्टैण्डीज, सर्टिफिकेट आदि में सहयोग समस्त संबंधित विभागों द्वारा संयुक्त रूप से किया जाएगा। उन्होंने युवाओं के विकास के दृष्टिगत समस्त संबंधित विभाग जिसमें समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के व्यापक प्रचार प्रसार, जिला प्रोबेशन कार्यालय, इंडस्ट्रीज के अंतर्गत विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना, बेसिक शिक्षा, कौशल विकास, युवा कल्याण में युवा मंगल दलों हेतु वालंटियर के रूप में जुड़ने से संबंधित आवेदन की प्रक्रिया आदि का प्रचार प्रसार, जिला विज्ञान क्लब के माध्यम से बच्चों में आधुनिक तकनीकी के ज्ञान की समझ को उत्पन्न करने हेतु स्टाल्स व प्रतियोगिताओं के आयोजन हेतु समस्त व्यवस्थायें (फूडिंग. लॉजिग, पुरस्कार आदि) की रूपरेखा आगामी सोमवार तक तैयार करने के निर्देश समस्त संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम हेतु जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय से समन्वय स्थापित कर कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होनें थ्रीमेटिक प्रतियोगिताओं के अन्तर्गत साइंस मेला (समूह श्रेणी एवं एकल श्रेणी) का आयोजन कॉमन प्लेटफार्म पर ही कराये जाने हेतु Atal Tinkering Lab से सम्बद्ध विभिन्न स्कूल / कालेजों से सम्पर्क करते हुये युवा उत्सव के अन्तर्गत साइंस मेला का आयोजन में सहयोग प्राप्त करने के निर्देश दिये। उन्होंने इस आयोजन को भव्य रूप देने के लिए इए एक विज्ञान मेले के रूप में आयोजित किये जाने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि इस कार्यक्रम में जहां सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे वही विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन कराया जाए तथा निर्णायक मंडल द्वारा चयनित कर शासन द्वारा अनुमन्य प्रथम द्वितीय व तृतीय नगद पुरस्कार सहित मोमेंटो आदि की भी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि अधिशासी अधिकारी से समन्वय स्थापित कर उक्त दिवसों में स्ट्रीट वेंडर्स को भी सम्मिलित किया जाए। उन्होंने कहा कि युवाओं के प्रोत्साहन के लिए जो बच्चा जी फील्ड में जाना चाहता है उसकी जानकारी संबंधित अधिकारियों के माध्यम से मंच से प्रदान की जाए।
बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एके सिंह, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, जिला युवा कल्याण अधिकारी, नेहरू युवा केंद्र प्रभारी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला अस्पताल डॉक्टर रिजियान अहमद, प्राचार्य आईटीआई आदि उपस्थित रहे।

About sach-editor

Check Also

मंगलवार को जनपद कानपुर देहात के रसूलाबाद लोकेशन के एमरजैंसी मैनेजमेंट

मंगलवार को जनपद कानपुर देहात के रसूलाबाद लोकेशन के एमरजैंसी मैनेजमेंट एजुकेटिव राज गौतम की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *