एसपी से मिले व्यापारी, चोरी का खुलासा करने की मांग
कानपुर देहात। पुखरायां के व्यापारी नितेश गुप्ता के घर में लाखों की चोरी का खुलासा न होने पर उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष अनुभव अग्रवाल के नेतृत्व में व्यापारियों का एक प्रतिनिधिमंडल एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति से मिलने पहुंचा। व्यापारियों ने एसपी से मिलकर जल्द खुलासे की मांग की। व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष अनुभव अग्रवाल ने बताया कि लगातार हो रही चोरियों से व्यापारियों में दहशत है। अगर जल्दी खुलासा न हुआ तो व्यापारी धरना प्रदर्शन करने को मजबूर हो जाएगा। इस पर एसपी ने व्यापारियों को जल्द खुलासे का आश्वासन दिया। इस दौरान नितेश गुप्ता, प्रशांत ओमर, श्याम मोहन, दुबे श्यामू गुप्ता, रामचंद्र अग्रवाल, सूर्यकांत त्रिपाठी आदि रहे।