एक पेड़ माँ के नाम के अभियान को लेकर किया पौधारोपण
विजय शंकर कौशल ✍️..
फफूंद,औरैया। विकासखंड भाग्य नगर क्षेत्र में वृक्षारोपण जन अभियान के तहत “एक पेड़ मां के नाम” के तहत सीएससी एसपीवी द्वारा लगवाये गये। वृक्षारोपण कार्यक्रम में सीएससी कर्मचारियों एवं सीएससी जन सेवा केन्द्र संचालकों ने वृहत वृक्षारोपण किया। सीएससी जिला प्रबंधक अभिषेक कुमार ने बताया कि जनपद के सभी विकास खण्डों में सीएससी संचालको द्वारा छायादार तथा फलदार पेड़ो के पौधो जैसे आम, अमरूद, जामुन, सागौन, बरगद, पीपल तथा महोगनी लगाया गया है। ये सभी पौधे सीएससी संचालको के देखभाल में रहेंगे तथा यह पर्यावरण संरक्षण के लिए सबसे उपयुक्त कदम है। पूरे जनपद में लगभग 500 पौधे लगाए गये हैं।